सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रतापÓ ने एक बार फिर से दर्शकों को महाराणा प्रताप की जिंदगी से रूबरू करवाया है। 400 वर्ष पुराने क्रांतिकारी राजपूत योद्धा ‘महाराणा प्रताप’ के जीवन पर आधारित यह कहानी उन उपलब्धियों एवं तथ्यों को बयां करती है, जिन पर पूरा देश गर्व करता है।
