Agra Women Fight With Husband For Bindi: यूपी के आगरा में बिंदी लगाने को लेकर एक कपल में विवाद हो गया। केवल एक बिंदी के चलते दोनों के बीच ऐसा विवाद हुई कि बात तलाक तक पहुंच गई। मामला आगे बढ़ा तो पत्नी ने पुलिस में ही पति की शिकायत कर दी। पुलिस इस मामले को परामर्श केंद्र भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की जाएगी। वहीं, कपल ने काउंसलर के आगे भी एक-दूसरे पर खूब छींटा-कशी की और एक-दूसरे पर जमकर इल्जाम लगाएं।
