एट्रियल फायब्रिलेशन एक प्रकार का एरिथमिया होता है। इस बीमारी के होने पर एक व्यक्ति के हृदय के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी आने लगती है। इससे आपके दिल की धड़कनें आसमान रूप चलने लगती है। धड़कनों का पैटर्न सही से काम नहीं करता। ऐसे में इस कंडीशन में एट्रियल फिब्रिलेशन को मैनेज करने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
