टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान एक अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। हीना को सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी सलमान खान के शो बिग बॉस से मिली थी। हिना भले भी ‘बिग बॉस’ का खिताब आने नाम न कर पाई हो लेकिन वह चर्चा में खूब रही हैं। टीवी के अलावा हिना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
Tag: televisionhina khanhome madee tips
Posted inएंटरटेनमेंट
हिना खान के जैसे आप भी लगाएं यह होम मेड फेस पैक /स्क्रब और पाएं खिली-खिली त्वचा
आज के समय में ज्यादातर लोग अपने फेस और बॉडी को मेंटेन रखने के लिए बाहर के प्रॉडक्टस के पीछे भागते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि जो रिजल्ट घर के बनाए हुए प्रॉडक्टस से मिल सकता है वो बारह से नहीं। यकीन नहीं होता तो टीवी एक्ट्रेस हिना खान के यह घरेलू टिप्स जान लीजिए।
