हर फीमेल को सजने-सवरने का शौक होता है। स्टाइलिश दिखने के लिए वे नए ट्रेंड को फॉलो करती हैं। अगर हम बात करें ईयररिंग्स की तो आजकल टेसेल्स ईयररिंग्स काफी चलन में हैं। टेसेल्स ईयररिंग्स के कई नए पैटर्न और डिजाइन मार्केट में अवेलेबल हैं। आप इन्हें अपनी कैज़ुअल या फॉर्मल ड्रेस के साथ मैच करके पहन सकती हैं। ब्राइट कलर्स से लेकर मल्टीकलर्स में मौजूद टेसल्स आपके लुक में चार-चाँद लगा देंगे।
