आमतौर पर पेरेंट्स की यही शिकायत होती है कि उसके बच्चे का मन पढ़ाई छोड़कर हर काम में लगता है। पढ़ने बैठाओ भी तो कभी टॉयलेट के बहाने तो कभी प्यास के बहाने उठ के भाग जाता है। ऐसे में बच्चे को कंसन्ट्रेट होकर पढ़ाई करवाना एक बड़ी समस्या है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रिक्स जिनसे आपके बच्चे के अंदर पढाई की आदत डेवेलप होगी ।
