बहुत ही कम लोग जानते होंगे की विवियन देसना ने एकता कपूर के शो ”कसम से” अपना डेब्यू किया था लेकिन लोकप्रियता उन्हें एक इश्क -एक जूनून मधुबाला में अपने सुपरस्टार आर के किरदार से मिली। इस शो के बाद विवियन स्टार प्लस के शो प्यार की एक कहानी में नज़र आये और इसमें उन्हें अभय रायचंद की भूमिका के माध्यम से प्रसिद्धि मिली।
