महिलाएं भगवान की वो रचना है जो हमेशा से ही दर्द सहती हुई आई हैं लेकिन ऐसा बहुत ही कम हुआ है जब किसी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई हो। इसक सबसे अच्छा उदारहण है बॉलीवुड जिसमें पिछले साल #meetoo अभियान के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी आवाज उठाई। हाल ही में हुए 10th एनुअल वुमेन इन दा वर्ल्ड समिट में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सबके साथ अपना यौन शोषण का अनुभव शेयर किया।
