मॉडल और एक्ट्रेस लीसा हेडन अपने लुक्स के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। वो एक बेबी बॉय की मम्मी हैं, बोल्ड हैं और सुपर फिट भी हैं। पहले लीसा ने लोगों को बेबी जैक के जन्म के मात्र 2 महीने बाद ही अपने पुराने बॉडी शेप में आकर चौंका दिया और अब अपने बालों को न्यू कलर देकर वो बिलकुल ही नए अंदाज में और पहले से कहीं ज्यादा फिट दिख रही हैं। लीसा ने अपने बालों में प्लैटिनम ब्लॉन्ड कलर किया है और उन्हें इंटरनेट में मिक्स रिव्यू मिले हैं। देखिए कैसा है लीसा का ये न्यू लुक-
