कलर्स चैनल पर एक बार फिर एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी शुरू होने वाला है. इस सीजन में इस शो की शूटिंग अर्जेंटीना में होगी और इस बार भी शो के होस्ट रोहित शेट्टी ही होंगे. इस शो के लिए चैनल अभी टीवी के कई लोकप्रिय चेहरों से बातचीत कर रहा है और कुछ सेलेब्स फाइनल भी हो गए हैं जबकि कुछ के साथ बातचीत जारी है. फिलहाल शो में क्रिकेटर श्रीसंत, बोलवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, टीवी एक्टर जैन इमाम, करण पटेल और रोहन मेहरा का नाम शो के लिए कन्फर्म हो चुका है. इनके अलावा अविका गौर, जैस्मिन भसीन, देवलीना चटर्जी से भी बात चल है. आइये देखते हैं-
