एक देर से देर तक चक्र 21 से 39 दिनों तक कहीं भी रहता है, इसलिए रक्तस्राव में बिताए दिनों की संख्या व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होती है। ज्यादातर लोगों को दो से सात दिनों तक खून बहता है।चक्कर कोई सा भी हो लेकिन उसके शुरू होने से पहले मानसिक रूप से तैयार होने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से।
