Posted inपेरेंटिंग

नन्हे मुन्नों संग करनी हो शापिंग, तो रखें इन बातों का ख्याल

बच्चे हमारी पूंजी है, वो जीवन में अगर आगे बढ़ते हैं यां फिर कुछ नया सीखते हैं, तो उसकी सबसे ज्यादा खुशी माता पिता को ही होती है। ऐसे में अगर हम शॉपिंग की बात करें, तो बच्चों को अपने साथ ज़रूर ले जाएं और उनके साथ को परेशानी की बजाय मस्ती समझे। उन्हें आप अपने साथ समय बिताने का मौका दें, ताकि वे आपसे शॉपिंग के मैनर्स भली भांति सीख पाएं। इसके अलावा वो आपसे अच्छा बान्ड भी शेयर करने लगेंगे। साथ ही साथ शॉपिंग के दौरान उन्हें कई नई चीजों की जानकारी भी मिलेगी, जिनसे वे अनभिज्ञ थे।

Gift this article