हीट टेक्नीक से कुछ वक्त के लिए आप बेशक अपने बालों को मनचाहा लुक दे लें, मगर जब इस का असर खत्म होता है तब बालों की दशा बहुत ही खराब हो जाती है। ज्यादातर मामलों में बाल जल जाते हैं और टूटने लगते हैं। दही बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर है। इसे बालों में लगाने से डैमेज बालों की समस्या कम हो जाती हैं।
