हर गम और हर खुशी में साथ निभाने को दोस्ती कहते हैं, जो हमारे ग़लतियों में भी साथ खड़ा रहे और साथ में सैतानियां और मस्ती करना। यही तो दोस्ती है और जब दोस्ती के खास मौके पर कुछ गिफ्ट देने की बात हो, तो दोस्त भी कन्फ्यूज हो जाते हैं कि अपने प्यारे से दोस्त को आखिर क्या गिफ्ट दूं।