आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे। आज हम बात करेंगे की दोनों कैसे मिले थे और दोनों का प्यार क्यों एक अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। बोलते है न “जो प्यार सच्चा होता है अक्सर वो पूरा नहीं होता” यह लाइन दिलीप और मधुबाला की लव स्टोरी को बयां करती है।
