Posted inमनी

करें बचत ताकि आसमान छूए बिटिया

बेटी के लिए निवेश आज के समय में बेहद जरूरी काम है। क्योंकि पहले जहां लोग सिर्फ बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़ते थे, वहीं अब उनके करियर के लिए भी बचत करना जरूरी हो गया है।

Posted inपेरेंटिंग

अच्छे पिता बनने के लिए शेयर करे बेटी से बॉन्ड बने उसके बेस्ट फ्रेंड

एक लड़की का पिता उसके जीवन में सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक होता है, शिशु से बालिका और फिर किशोर होने तक। एक मजबूत और आत्मविश्वासी महिला बनने के लिए एक बेटी के विकास पर उसके पिता का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।

Posted inपेरेंटिंग

बेटियों को मां से कभी नहीं छिपानी चाहिए ये बातें

मां और बेटी का रिश्ता बेहद खूबसूरत रिश्ता माना जाता है। एक मां अपनी बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है और यही वजह है कि मां और बेटी के बीच किसी भी तरह को कोई भी बात छिपी नहीं होनी चाहिए। खासतौर पर किशोरावस्था में कदम रख चुकी बेटी को अपनी मां से कुछ भी नहीं छिपाना चाहिए क्योंकि मां के पास बेटी की हर समस्या का समाधान मौजूद होता है।

Gift this article