Posted inटिप्स - Q/A, हेल्थ

अमेरिका में हुई कोविड के नए स्ट्रेन की पहचान, उठाए गए ये जरूरी कदम: COVID-19 New Strain

अमेरिका में एक सप्ताह पहले ही पहचाने गए कोविड-19 के एक नए स्ट्रेन ने सीडीसी को एक औपचारिक संदेश जारी करने का दुर्लभ कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है। सीडीसी ने ये संदेश जारी किया है कि कोविड के इस स्ट्रेन से नेचुरल इम्यूनिटी और इंजेक्शन की मदद से बचा जा सकता है। इस स्ट्रेन को BA.2.86 कहा जाता है और यह 30 से अधिक उत्परिवर्तन के कारण विशेष चिंता का विषय है।

Gift this article