‘मिज़ार्पुर’ में बीना त्रिपाठी का दमदार किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल अपनी एक्टिंग की छाप से सबके दिल में अपनी जगह बना ली है। और अब फिर से एक बार ‘मिज़ार्पुर सीजन 2’ में अपनी दमदार ऐक्टिंग के जरिये दर्शको का दिल जीतने को तैयार हैं। हमारी प्रतिनिधि ऋचा मिश्रा तिवारी से हुई खास बातचीत के कुछ अंश-
