फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से हिन्दी फिल्मों में कदम रखने वाली हुमा कुरेशी ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से अपने लिए अलग जगह बनाई है बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे साइज जीरो और स्लिम बॉडी के चलन को भी दरकिनार किया है। हुमा ने अपने ओवरवेट होने से जुड़े चर्चाओं को ये कहकर खत्म कर दिया कि उन्हें अपने ऑडियन्स से कनेक्ट करने के लिए वजन घटाने की जरूरत नहीं है। हुमा को अनुराग कश्यप ने एक मोबाइल फोन के ऐड शूट के दौरान देखा था और उन्हें गैग्स ऑफ वासेपुर के लिए साइन कर लिया। इस फिल्म के बाद हुमा ने ‘लव शव ते चिकन खुराना’ ‘एक थी डायन’ ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्में की हैं।
