आम के इस मौसम में जितना मज़ा आम खानेे में है उतना ही मज़ा है आम की रेसिपी बनाने में और अगर ये रेसिपी हो कुछ खास तो फिर मिलता है एक अलग स्वाद। आज चटोरी गृहलक्ष्मी सुमन प्रकाश से सीखें आम की चकरी बनाना। अपनी इसी डिश की वजह से सुमन प्रकाश बनीं चटोरी गृहलक्ष्मी।
