Posted inधर्म

ये हैं शिरडी के साईं बाबा की दुर्लभ और वास्तविक तस्वीरें

साईं बाबा कलयुग के ऐसे देवता हैं, जो किसी धर्म या जाति के बंधन में नहीं बंधे थे। क्या हिंदू, क्या मुस्लिम और क्या सिख.. बाबा के दरबार उसके हर भक्त के लिए खुले हैं। साईं के भक्त दुनिया के कोने-कोने में बसे हैं। सांई के सारे चमत्कारों का रहस्य उनके सिद्धांतों में मिलता है, उन्होंने कुछ ऐसे सूत्र दिए हैं जिन्हें जीवन में उतारकर सफल हुआ जा सकता है। साईं बाबा ने अपना संपूर्ण जीवन सादगी व फकीराना अंदाज में बिता दिया। अपने जीवनकाल से लेकर आज तक वह अपने भक्तों पर कृपा दृष्टि कर रहे हैं। साईं का जीवन सभी के लिए एक आदर्श है, एक प्रेरणा है। यदि उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं का हम अनुसरण करें तो वास्तव में हम अपने जीवनकाल को और भी बेहतर बना सकते हैं। त्याग, करूणा, प्रेम और वात्सल्य जैसे गुणों ने साईं बाबा को गुरूओं का भी गुरू बना दिया। यहां हम आपको उन्हीं करूणामयी साईं की वास्तविक और दुलर्भ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनके दर्शन मात्र से आपको अवश्य ही सुखद अनुभूति प्राप्त होगा।

Gift this article