सनग्लासेस आप धूप की तीखी किरणों से बचने के लिए पहनते हैं। यूवी किरणें यानी पराबैंगनी किरणें हमारी आंखों को नुकसान पहुंचाती हैं। इनके कारण आंखों के ऊतकों, कॉर्निया और लेंस को नुकसान पहुंचता है। समय के साथ ये किरणें मोतियाबिंद और नजर कमजोर होने का कारण बन सकती हैं।
