हाल ही में मिस से मिसेज बनीं टीवी की एक्ट्रेसेज़ ने करवाचौथ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन तैयारियों में कोई जमकर शॉपिंग कर रहा है, तो कोई ससुराल में करवाचौथ प्लान कर रहा है। हम आपको इस साल सात फेरे लेने वाली फीमेल सेलिब्रिटीज के पहले करवाचौथ और उनकी तैयारियों के बारे में बता रहे हैं।
