एक सेलिब्रिटी होते हुए भी अपने बिजी शेड्यूल के बीच वक्त निकालकर अपने शौक को पूरा करने की शिद्धत कमाल की होती है। ऐसे ही एक शौक को पूरा किया है मशहूर फिल्म एक्टर संजय खान की पत्नी, ऋतिक की सास और सुजैन की मॉम ज़रीन खान ने। जरीन ने पाक कला में अपनी निपुणता दिखाते हुए एक कुक बुक लिखी है- ‘द खान फैमिली कुकबुक बाय जरीन खान।’ विजया मिश्रा से बातचीत के दौरान उनकी पाककला की रुचि के साथ-साथ कई और भी महत्वपूर्ण बातें सामने आईं।
