आज जब हम अच्छे रहन सहन, अच्छे खान-पान, अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा की बात करते हैं तब हम यह भूल जाते हैं कि जब हमारा पर्यावरण अच्छा होगा तभी हम अन्य बातों में अच्छाई की तलाश कर सकते हैं। अगर हमारे आसपास बहने वाली हवा ही साफ नहीं होगी, हमारा पीने का पानी शुद्ध नहीं होगा तो हम अच्छा पहन कर या अच्छा-सुंदर सा घर बनाकर क्या कर लेंगे। इसलिए हमें अपनी प्रकृति-अपने पर्यावरण का ध्यान रखना ही होगा और इसकी शुरूआत करनी होगी हमें अपने ही घर से-
