Posted inधर्म

भारत के इन मंदिरों में होती है रावण की पूजा

एक तरफ जहां लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के लिए रावण का पुतला दहन करते हैं वहीं दूसरी तरफ भारत में ही रावण की पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म में रावण को रामायण का खलनायक माना जाता है क्योंकि उसने देवी सीता का हरण किया था जिसके कारण भगवान श्रीराम को उससे युद्ध करना पड़ा जिसमें वह मारा गया। जानकारी के अनुसार, रावण के नाभि‍ में ब्रह्म बाण लगने के बाद वह धराशायी हो गया। इस दौरान कालचक्र ने जो रचना की उसने रावण को पूजने योग्य बना दिया। यह वह समय था जब राम ने लक्ष्मण से कहा था कि रावण के पैरो की तरफ खड़े हो कर सम्मान पूर्वक नीति ज्ञान की शिक्षा ग्रहण करो, क्योंकि धरातल पर न कभी रावण के जैसा कोई ज्ञानी पैदा हुआ है और न कभी होगा। रावण का यही स्वरूप पूजनीय है। इसी स्वरूप को ध्यान में रखकर रावण की पूजा की जाती है। यहां हम आपको भारत के ऐसे ही 5 अद्भुत मंदिरों के बारे में बता रहें हैं जहां रावण की विधि-विधान से स्तुति की जाती है –

Gift this article