फलों-सब्जियों का जूस स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है। आजकल बजार में कई विभिन्न ब्रांड के जूसर उपलब्ध हैं लेकिन हैल्दी जूस के लिए कोल्डप्रेस जूसर का ही चुनाव करना चाहिए। इसमें फल-सब्जियां को धीरे-धीरे दबाकर सभी पोषक तत्वों के साथ गाढ़ा जूस निकलता है। कोल्ड प्रेस जूसर खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि क्वालिटी, ब्लेड, बॉडी, पॉवर कंजम्प्शन आदि।
