Posted inबॉलीवुड

जानिए शादी से क्यूं घबराता है टेलीविजन का ये देसी ब्वॉय

अपनी क्यूट सी मुस्कान और भोली सूरत के लिए टीवी जगत में चर्चित मिश्तक वर्मा ने अपना डेब्यू साल 2014 में धारावाहिक ‘और प्यार हो गया’ से किया था। इन दिनों वो इच्छाप्यारी नागिन में बेहद प्यारा, केयरिंग और रोमांटिक बबल प्रताप का किरदार निभा रहे हैं। बबल यूं तो पहलवानों के परिवार से है लेकिन वो ताकत का इस्तेमाल कर किसी का दिल जीतने की बात समझ नहीं पाता है। लेकिन असल जिंदगी में मिश्कत एक मिस्ट्री की तरह हैं। पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ अंश –

Posted inबॉलीवुड

इनसे मिलिए ये हैं छोटे पर्दे की चुलबुली नागिन

‘राम मिलाये जोड़ी’ और ‘एक बूंद इश्क’ जैसी टेलीविजन धारावाहिकों से पहचान बनाने वाली अदाकरा प्रियल गौर इन दिनों ‘इच्छाप्यारी नागिन’ में नागिन के किरदार निभा रही हैं, ऐसी नागिन जो खतरनाक नहीं कॉमेडी करती है। टीवी जगत में महज 15 साल की उम्र से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही प्रियल रील की तरह ही रियल लाइफ में भी बहुत ही क्यूट,नटखट और बिंदास हैँ। अपने कॉमिक अंदाज से वो पलभर में ही किसी को भी अपना बना लेती हैं। पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ अंश –

Gift this article