बॉलिवुड फिल्मों में किसिंग सीन का ट्रेंड रेखा और माधुरी के जमाने से रहा है। हालांकि उस समय पिक्चराइजेशन का तरीका काफी अलग होता था। किसिंग का यह ट्रेंड धीरे-धीरे टीवी की तरफ भी बढ़ रहा है। छोटा पर्दा भी बड़े पर्दें की तरह बोल्डनेस से स्क्रीन की सारी हदें तोड़ता नजर आ रहा है। अब सास-बहू के डेली ड्रामा में भी फिल्मों की तरह न सिर्फ रोमेंटिक सीन होते हैं, बल्कि कई किसिंग सीन भी डाले जाते हैं। अब इसे छोटे पर्दे पर फिल्मों का असर कहें या दर्शकों का बदलता नजरिया कि टीवी चैनल्स पर किसिंग के कुछ सीन तो शो से भी अधिक चर्चाएं बटोर लेते हैं। आज हम आपको टीवी पर चर्चा में रहे कुछ ऐसे ही हॉट किसिंग सीन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
