Son of Sardar 2 is the sequel to the 2012 action-comedy film starring Ajay Devgn. The movie brings back the fun-filled Punjabi vibes with a mix of action, humor, and family drama. Its first song “Pehle Tu Dujha Tu” has already created a buzz online with catchy lyrics and energetic dance moves.
Son Of Sardaar 2

Son of Sardaar 2: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। यह फिल्म साल 2012 में आई सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनकी हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इस बार सन ऑफ सरदार 2′ में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर और संजय दत्त अहम रोल में होंगे। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन अजय देवगन कर रहे हैं। नए पोस्टर के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होगी।

Son Of Sardar 2 Bollywood Movie

निर्देशकविजय कुमार अरोड़ा
निर्माताअजय देवगन,ज्योति देशपांडे
अभिनेताअजय देवगन, मृणाल ठाकुर
संगीतकारजानी
स्टूडियोदेवगन फिल्म्स
प्रदर्शन तिथि(याँ)25 जुलाई 2025
बजट₹100 crore
भाषाहिन्दी
Son Of Sardar 2 Bollywood Hindi Movie

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला गाना ‘पहले तू दूजा तू’ टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इस गाने को सिंगर विशाल मिश्रा ने गाया है, जबकि इसके बोल मशहूर पंजाबी लिरिसिस्ट जानी ने लिखे हैं। गाने में अजय देवगन के दमदार डांस मूव्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गाने का म्यूजिक और पिक्चराइजेशन भी खूब तारीफ बटोर रहा है।

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर हुआ रिलीज़

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में अजय एक बार फिर अपने पॉपुलर किरदार जस्सी के रूप में नजर आ रहे हैं। कहानी इस बार विदेश की लोकेशन में दिखाई गई है, जहां जस्सी एक विदेशी शादी के झमेले में उलझ जाते हैं। यहीं से फिल्म की कहानी में ट्विस्ट आता है और जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी का तड़का लग जाता है। टीजर में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत, शरत सक्सेना और अश्विनी कालसेकर जैसे दमदार कलाकारों की झलक भी दिखाई देती है। टीजर के आखिर में मजेदार पंच डाला गया है, “पंजाब में तो जस्सी सर्वाइव कर गया… लेकिन क्या वो स्कॉटलैंड में टिक पाएगा?” यही सवाल अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार करवा रहा है।

अजय की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पोस्टर जारी हो गया है। पोस्टर में अजय पगड़ी पहने सरदार के लुक में नजर आ रहे हैं। नए पोस्टर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन पीली पगड़ी पहने एक्शन में खड़े हैं। उन्होंने पैंट, टीशर्ट, सदरी पहनी हुई है। ऊपर से काली जैकेट पहनी है। अजय देवगन दो टैंकरों पर खड़े हैं। पोस्टर पर लिखा है ‘सन ऑफ सरदार 2’। इसकी टैग लाइन है ‘द रिटर्न ऑफ सरदार’ पोस्टर में इसकी रिलीज डेट भी लिखी है।



सन ऑफ सरदार 2 Latest Video

YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video

Son of sardaar 2 News

सन ऑफ सरदार 2 ओटीटी रिलीज़ -जानिए अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म कब और कहां देख पाएंगे

Son of Sardaar 2 OTT Release: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार जब सालों पहले रिलीज़ हुई थी, तब दर्शकों ने खूब सराहा था। कॉमेडी, एक्शन और देसी तड़के का अनोखा मिश्रण उसे यादगार बना गया। अब उसका सीक्वल सन ऑफ सरदार 2…

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ में मनोरंजन की कोशिश, लेकिन जादू गायब

Son of Sardaar 2 Review: वाकई बॉलीवुड नहीं जानता कि लोग क्या देखना चाहते हैं! ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी सितारों से भरी फिल्में आखिर चाहिए किसे, अगर कहानी और मजेदार सीन ही नहीं हैं। फिल्मकार शायद मानने को तैयार ही नहीं कि देखने वाले…

Son of Sardaar 2 में संजय दत्त की जगह लेने पर रवि किशन ने तोड़ी चुप्पी, दिया दिल छूने वाला बयान

Ravi Kishan on Replacing Sanjay Dutt in Son Of Sardaar 2: अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ बहुत जल्द रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में रवि किशन एक बेहद दिलचस्प बिहारी सरदार की भूमिका में नजर आने…

‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, अजय देवगन को देख फैंस बोले– तीसरे की तैयारी करो!

Son of Sardaar 2 Second Trailer: इन दिनों बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ पर्दे पर धमाका करने की तैयारी में हैं। अब मेकर्स ने इस फिल्म का एक नया ट्रेलर भी रिलीज कर…

‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर रिलीज़, स्कॉटलैंड में दिखा देसी तड़का और फुल ऑन कॉमेडी

Son of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन ने अपने करियर में कई सफल फिल्म फ्रैंचाइज़ी बनाई हैं, जैसे ‘गोलमाल’, ‘दृश्यम’ और ‘रेड’, लेकिन इन सबके बीच किसी ने यह कल्पना नहीं की थी कि वह एक दशक पहले आई अपनी कॉमेडी-एक्शन फिल्म ‘सन ऑफ…

सन ऑफ सरदार 2 अन्य विवरण

लिखितजगदीप सिंह सिद्धू
कहानीमोहित जैन
छायांकनअसीम बजाज
संपादितनिनाद खानोलकर
वितरितजियो स्टूडियो
देशभारत
सन ऑफ सरदार 2 अन्य विवरण

सन ऑफ सरदार 2 स्टार कास्ट

  • Ajay Devgn
  • Mrunal Thakur
  • Ravi Kishan
  • Bindu dara singh
  • Neeru Bajwa

सन ऑफ सरदार 2 वीडियो

YouTube video
YouTube video
YouTube video


सन ऑफ सरदार 2 तस्वीरें

FAQ | सन ऑफ सरदार 2

‘सन ऑफ सरदार 2’ किस फिल्म का सीक्वल है?

‘सन ऑफ सरदार 2’, अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की साल 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला गाना कौन सा है और किसने गाया है?

फिल्म का पहला गाना ‘पहले तू दूजा तू’ है, जिसे गाया है विशाल मिश्रा ने। इसके बोल मशहूर लेखक जानी ने लिखे हैं।

इस फिल्म में अजय देवगन का किरदार क्या है और कहानी की थीम क्या है?

अजय देवगन फिल्म में जस्सी के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक विदेशी शादी के झमेले में फंस जाता है। इसके बाद कहानी में एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगता है।

‘सन ऑफ सरदार 2’ में और कौन-कौन से कलाकार हैं?

फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, कुबरा सैत, शरत सक्सेना और अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार नजर आएंगे।