Summary: प्यार के पल और गहराने का एक अनकहा सीक्रेट
रिश्तों में गहराई तभी आती है जब नज़दीकियाँ सिर्फ़ शरीर तक नहीं, एहसासों तक पहुँचें। प्यार जताने का असली जादू उस स्पर्श में है जो समझ और संवेदना दोनों से भरा हो।
Fingering Safety Tips: सेक्स का भरपूर आनंद तभी मिलता है जब आप हर दिन कुछ नया ट्राई करने के साथ-साथ अपने पार्टनर के शरीर को भी एक्सप्लोर करते हैं। इसके साथ ही सेक्स से पहले फोरप्ले व फिंगरिंग करना भी जरूरी होता है, तभी आप अपने पार्टनर को खुश कर पाते हैं। जब आप ऐसा करना शुरू कर देते हैं तो आपकी सेक्स लाइफ काफी अच्छी हो जाती है और आपको अपने पार्टनर के करीब जाने पर खुशी महसूस होती है। लेकिन यह तभी संभव होता है जब आप यौन गतिविधियों को अच्छे से करते हैं और पार्टनर की खुशी व सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं।
आज हम आपको फिंगरिंग के बारे में बताएँगे कि आप फिंगरिंग के द्वारा कैसे अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं और फिंगरिंग के दौरान आपको किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
क्या होता है फिंगरिंग?

‘फिंगरिंग’ वैसे तो आजकल महिलाएं खुद से भी कर लेती हैं, लेकिन जब आपका साथी फिंगरिंग करता है तो इसका मजा कुछ और ही होता है। जब आपका पार्टनर आपको अच्छा महसूस कराने के लिए आपके जननांगों को प्यार से छूता है व सहलाता है, तो चरम सुख का अनुभव होता है। महिलाओं के क्लिटोरिस में अधिक नर्व इंडिंग्स होते हैं, जिसकी वजह से यहाँ सहलाने पर ज्यादा उत्तेजना पैदा होती है। फिंगरिंग, क्लिटोरिस व योनि दोनों जगहों पर किया जाता है। पार्टनर फिंगरिंग से क्लिटोरल उत्तेजना, योनि उत्तेजना और एनल उत्तेजना भी उत्पन्न कर सकते हैं।
फिंगरिंग के दौरान 5 जरूरी बातों का खास ध्यान रखें
हाथ के नाखूनों को काट लें

फिंगरिंग के दौरान हमेशा यह कोशिश करें कि अपने हाथ के नाखूनों को काट लें, क्योंकि अगर आपके हाथ के नाख़ून बड़े हैं तो इसकी वजह से वेजाइनल कट का सामना करना पड़ सकता है।
हाथों को अच्छी तरह से धोएं
जब भी आप अपने पार्टनर को फिंगरिंग के द्वारा खुश करने की कोशिश करें तो अपने हाथों को पहले अच्छी तरह से वॉश करे, ताकि किसी तरह के संक्रमण का खतरा ना हो। साथ ही अगर आपने मिर्च-मसाले वाली चीजें खाई हों तो इसकी वजह से योनि में जलन ना हो।
वाटर बेस्ड लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें

योनि में फिंगरिंग करते समय सबसे जरूरी है कि वाटर बेस्ड लुब्रिकेंट का इस्तेमाल किया जाए, ताकि आपके पार्टनर को इसका भरपूर आनंद मिल सके। लुब्रिकेंट का इस्तेमाल नहीं करने पर पार्टनर के जननांगों में दर्द हो सकता है और शायद उनको इसका आनंद भी ना मिले।
जबरदस्ती ना करें

फिंगरिंग आप अपने पार्टनर को अच्छा महसूस कराने के लिए कर रहे हैं, इसलिए इस दौरान पार्टनर के साथ जोर-जबरदस्ती ना करें। कोशिश करें कि जब आप फिंगरिंग करें तो आपके पार्टनर को दर्द ना हो और अगर उन्हें दर्द महसूस हो तो तुरंत बंद कर दें।
पार्टनर की बात सुनें

फिंगरिंग के दौरान हमेशा ही अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए, साथ ही उन्हें कैसा महसूस हो रहा है यह भी जानने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि आपके पार्टनर को महसूस हो कि आप उन्हें प्यार करते हैं और उनकी खुशियों का ध्यान रखते हैं।
