जानिए क्या है लव बॉम्बिंग का कॉन्सेप्ट कहीं आप तो अपने रिश्ते में नहीं है इसके शिकार: Signs of Love Bombing
Signs of Love Bombing in a Relationship Credit: canva

Signs of Love Bombing: इस दुनिया में मोहब्बत करने वाले तो बहुत मिलते हैं, लेकिन मोहब्बत निभा पाने वाले बहुत कम लोग बचे हैं। आज जो सिचुएशन हैं, उनमें सच्चा प्यार ढूंढ पाना वाकई मुश्किल है। ऐसे में आपका पार्टनर आइडियल पार्टनर है या नहीं, ये सवाल अक्सर कई लोगों को परेशान करता है। यूं तो पार्टनर को जज करने के कई पहलू हो सकते हैं, लेकिन यदि देखा जाए तो कुछ लोग कहते हैं प्यार को जज नही किया जाता। ऐसे में हम आपको यही कहेंगे, आपके लिए क्या सही है और क्या गलत, इसका फैसला लेना आपके लिए वाकई जरूरी होता है। यू तो अक्सर जो भी रिलेशनशिप्स परफेक्ट दिखती हैं लेकिन असलियत कुछ और ही होती है। जबकि इसका विपरीत भी देखा जा सकता है। ऐसी सिचुएशन में आपका पार्टनर आपके लिए अच्छा है, या नहीं इसको समझ पाना वाकई एक काफी मुश्किल सवाल है। लव प्रॉब्लम्स में एक मुख्य प्रोब्लम लव बॉबिंग भी है। ये कहना गलत नहीं होगा कि लव बॉम्बिंग (Love Bombing) सुनने में तो काफी पॉजिटिव सा लगता है, लेकिन इसकी सच्चाई बिलकुल उल्टी है। जब भी किसी रिलेशनशिप में एक पार्टनर दूसरे पर अपना कंट्रोल जताने लगता है, तो इसे लव बॉम्बिंग की संज्ञा दी जाती है। इनिशियल फेज में लव बॉम्बिंग अच्छी लगती है, लेकिन धीरे धीरे जब सच्चाई सामने आती है, तो अक्सर ऐसी रिलेशनशिप में दम घुटने लगता है। आइए जानते हैं कि कैसे पहचाने की आपके साथ लव बॉम्बिंग हो रही है।

बेहद खतरनाक है लव बॉम्बिंग

Signs of Love Bombing
Love Bombing is Very Dangerous

दरअसल जब भी किसी रिलेशनशिप की शुरुआत होती है तो व्यक्ति लव बॉम्बिंग को प्यार समझता है, और ये सब बहुत अच्छा लगता है।लव बॉम्बिंग करने वाले पार्टनर का बेपनाह प्यार देखकर सामने वाले को महसूस होता है कि उसकी बहुत ज्यादा केयर की जा रही है। ऐसा नहीं है कि रिलेशनशिप के शुरुआत में ही ये सब हो, बल्कि कई बार लड़ाई या ब्रेकअप के बाद जब कपल वापिस साथ आता है, तब भी लव बॉम्बिंग की शुरुआत हो सकती है। ऐसा नहीं है कि कभी किसी को सेकेंड चांस नहीं देना चाहिए बल्कि बस आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए। ध्यान दें कहीं अक्सर आपको नीचा दिखाने के बाद माफी तो नही मांगी जाती? कहीं ऐसा तो नहीं कि गलती के बाद उसे दोबारा न किया जाने का वादा किया जा रहा हो? कहीं आपको हर रोज़ नए गिफ्ट्स और फूल तो नही दिए जा रहे? अगर ऐसा है, तो सावधान हो जाएं। ये लव बॉम्बिंग हो सकती है।

डोमेस्टिक वॉयलेंस में भी है ये संभव

Domestic Violence
Domestic Violence

कई बार अगर आपके पार्टनर द्वारा आपके साथ मारपीट को जाती है, तो ये डोमेस्टिक वॉयलेंस है। आपको ऐसे व्यक्ति का साथ तुरंत छोड़ देना चाहिए। किसी भी पार्टनर को आप पर हाथ उठाने का हक नहीं है, ये बात हमेशा याद रखें। कई बार डोमेस्टिक वायलेन्स के केस में एब्यूज करने वाला बार-बार अपने प्यार का इजहार करता है और आप उसे न छोड़ दें, इसके लिए आपके गुड बुक्स में बने रहना चाहता है। इसके लिए वो ड्रामैटिक मूव्स का भी सहारा ले सकता है। इन कंडीशन में आपके लिए यही सही होगा, कि अपनी लाइफ को नर्क बनाने से बेहतर अपने उस क्रूर पार्टनर को तुरंत गुडबाय कह दें।

लव बॉम्बिंग के यह है फेज

अगर आप लव बॉम्बिंग का शिकार हो रहे हैं, तो ध्यान दें कि लव बॉम्बिंग के दो फेज होते हैं। पहला जिसमे आपको अनुभव होगा कि यही आपका आइडियल लव है और दूसरा यह जब आप अनुभव करेंगे कि आपका डीवैल्यूएशन हो रहा है।

ये है आइडियल लव वाला फेज

अगर आपके साथ बेहद प्यार वाली बातें की जा रही हैं तो सावधान रहें क्योंकि आप लव बॉम्बिंग का शिकार हो रहे हैं। अक्सर जब आपके साथ कोई अच्छा बर्ताव करता है, तो आपके ब्रेन से फ़ील गुड हार्मोन यानिकि सेरोटोनिन निकलते हैं, जो आपके मूड को काफी अपलिफ्ट कर देते हैं। दरअसल जब भी कोई आपसे बहुत प्यारी बातें करता है, आपके साथ दिन भर चैट्स में लगा रहता है, आपको बेहद महंगे गिफ्ट भेजता है, तो आपके दिल और दिमाग में आपका पार्टनर ही छा जाता है। सब कुछ इतना जल्दी होता है कि आप कुछ भी समझ नहीं पाते। लव बॉम्बर शुरुआत में आप से इस तरह से पेश आता है कि आपको सब कुछ आइडियल लगता है, जिससे आपको बहुत खुशी होती है।

डिवैल्यूएशन वाला ये खतरनाक फेज

Dangerous Phase of Devaluation
Dangerous Phase of Devaluation

अक्सर पहले फेज में लोग नहीं पहचान पाते कि उनके साथ बॉम्बिंग हो रही है, लेकिन डिवैल्यूएशन स्टेज में ये काफी हद तक क्लियर हो जाता है। कभी कभी तो आप अनुभव करेंगे कि आपका पार्टनर एक पल के लिए आपसे बहुत अच्छे से पेश आता है, और दूसरे ही पल वे आपसे बेहद गंदे तरीके से बात करते हैं। अक्सर इस प्रवृत्ति के लोग पब्लिक में आपको बेहद प्यार करते हैं और अकेले में आपके साथ वोकल और फिजिकल रूप से काफी अब्यूजिव हो जाते हैं।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

क्या आपके साथ हो रही है लव बॉम्बिंग?

Signs of Love Bombing
Signs of Love Bombing

अगर आपको शक है कि आप लव बॉम्बिंग के शिकार हो रहे हैं, तो आप अब आसानी से जान पाएंगे कि आप वाकई लव बॉम्बिंग के शिकार हो रहे हैं या नहीं –

  • ध्यान दें कहीं आपका पार्टनर वाकई आपकी फैमिली, करियर और हॉबी में ज्यादा इंटरेस्ट तो नहीं दिखा रहा?
  • कहीं ऐसा तो नहीं कि यह व्यक्ति एक पल आपकी तारीफ और अगले ही पल आपसे लड़ता हो?
    कहीं आपका पार्टनर बार-बार आप कहां हैं ये सवाल तो नही करता?
  • एक सवाल खुद से पूछें, क्या आप अपने पार्टनर के साथ कम्फर्टेबल फील करती हैं या वो आपको हमेशा नर्वस फील कराते हैं? शायद अपने बिजी लाइफ से आप इन सवालों के जवाब ढूंढने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं, मगर ध्यान दें, ये आपके लिए बेहद जरूरी है। जिंदगी की भागदौड़ से कुछ पल के लिए रुकिए और एक जगह बैठकर अपने आप से इन सवालों के जवाब करिए।
  • ध्यान दें कि अगर आपको खुद से इन सवालों के जवाब ना में मिल रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल आप जिसे प्यार समझ रहे हैं, वो प्यार नहीं है, बल्कि आपका पार्टनर आपके साथ लव बॉम्बिंग कर रहा है। ऐसे पार्टनर के साथ इस तरह से बने रहना आपके मेंटल और फिजिकल हेल्थ दोनों के लिए ही काफी खराब हो सकता है। ऐसी रिलेशनशिप में बने रहना जहां आपके पार्टनर के लिये आप से ज्यादा उसकी ईगो मैटर करती हो, बिलकुल भी ठीक नहीं है। आपको इस गलती से बचना ही होगा।

Leave a comment