हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो न करें ये गलतियां: Honeymoon Mistake
Honeymoon Mistake

वैसे तो घूमने फिरने का अपना एक मजा है लेकिन शादी के बाद पति-पत्नी के तौर पर हनीमून पर जाना वो अनुभव है जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है। लेकिन अगर देखा जाए तो बहुत लोगों का हनीमून पर जाने का अनुभव वैसा नहीं रह पाता जैसे उन्होंने सोचा होता है। बहुत छोटी-छोटी लापरवाहियां और गलतियां होती हैं अगर आप उनका ख्याल रखेंगे तो अपने इस कीमती समय को बर्बाद होने से रोक पाएंगे। तो जानते हैं कि वो क्या बातें हैं और उनका हम किस तरह ध््यान रख सकते हैं। आपको इस बात का ख््याल रखना है कि एक शादीशुदा इंसान की जिंदगी में यह एक बेहद खूबसूरत सफर होता है, जो कि आप दोनों के बॉन्ड को भी बहुत मजबूत बनाता है। आप इमोशनली एक-दूसरे के करीब आ पाते हैं।


आपकी मेडिकल कंडीशन
बहुत लोगों को बहुत सी जगहें सूट नहीं करती जैसे कि माना कि आपको शादी के बाद पहाड़ों पर जाना था लेकिन आपको ठंड से एलर्जी है या फिर आपको अस्थमा की परेशानी है तो बेहतर है कि पहले अपनी मेडिकल कंडीशन देखें। अगर आपका बहुत जाने का मन है तो आप डॉक्टर से पूछें। अपने साथ सही दवाएं लेकर जाएं। बहुत लोगों को देखा है कि वो ठंडी जगहों पर जाकर बीमार हो जाते हैं और फिर होटल के रुम में बंद होकर रह जाते हैं। अपनी कंडीशन और पसंद दोनों को देखें। इसके अलावा एक और चीज देखी गई है कि घूमने जाने के लिए लोग किसी ट्रेंड को फॉलो करने लगते हैं। लेकिन आप दोनों ही देखें कि आपका ड्रीम डेस्टिनेशन क्या है, उसी अनुसार प्लान करें।


बुकिंग न करना
बहुत कपलस कुछ ज्यादा ही एडवेंचर से भरे होते हैं। वो घूमने जाने की एक्साइटमेंट में कई बार बिना बुकिंग के कुछ नया एक्सप्लोर करने निकलते हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें हमेशा ही बुरा अनुभव होता होगा लेकिन कई बार स्थिति खराब भी होती है। ऐेसे में आप प्री बुकिंग रखें। अगर आप अपने खाने-पीने को लेकर पर्टिकुलर हैं तो इस बात को भी जान लें कि वहां क्या आपकी पसंद के हिसाब से कुछ मिलेगा। जैसे अगर प्योर वेज खाना चाहते हैं तो देखें कि उस शहर में कहां आप सही से खा पी सकते हैं? अगर आप वेगन डाइट फॉलो करते हैं तब तो और भी सूझ-बूझ की आवश्यकता है।
सोशल मीडिया नो वे
आजकल सोशल मीडिया का खुमार हम पर ऐसा है कि ऐसा लगता है जैसे हम अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट के सोशल मीडिया मैनेजर हैं। हां आप जिस भी जगह पर आए हैं उस जगह की तस्वीर लेना, आप दोनों के यादगार फोटो लेने बनते हैं लेकिन इस बात को याद रखें कि आप सिर्फ फोटोग्राफ लेने के लिए अपने घर से इतनी दूर आए हैं। यह आप दोनों का एक गोल्डन टाइम है जो कभी लौटकर नहीं आएगा। एक-दूसरे को समय दीजिए। बात करिए। इस पल को एक-दूसरे के साथ जिएं। अपनी आने वाली जिंदगी के बारे में सोचें।
बजट बनाकर चलें
माना कि आप दोनों एक दूसरे के साथ पहली बार जा रहे हैं। हम यह नहीं कह रहे कि आप कम पैसे खर्च करें लेकिन बस आप एक बजट बनाकर जाएं बहुत बार देखा गया है कि कई बार लोग शॉपिंग पर अनाप-शनाप खर्च कर रहे होते हैं आप अपने लोगों के लिए चीजें लेकर जाएं छोटे गिफ्ट भी अचछे लगते हैं। आपको इस बात को याद रखना है कि घर लौटने के बाद आपकी घर-गृहसथी की गाड़ी शुरु होगी। जहां शुरुआत में आपको बेसिक चीजों पर ही बहुत खर्च करना होगा।
कल्चर और सोशल पॉलटिकल कंडीशन
हर जगह का अपना एक तौर-तरीका और खान-पान होता है। अगर हम गोवा की बात करें तो वहां की नाइट लाइफ और सी फूड का अपना एक चार्म है। लेकिन अगर वहां जा रहे हैं तो इस बात के लिए तैयार होकर जाएं। आपको पता है कि गोआ में विदेशी लोग खासतौर से फोटो खिंचवाना पसंद नहीं करते ऐसे में उनकी प्राइवेसी का भी आपको ध्यान रखना होगा। कहने का मतलब है कि गोआ का अपना एक ओपल कल्चर है लेकिन आप चीज के लिए खुद को सहज रखिए और दूसरों का भी सहज रहने दीजिए।