Dating Partner
Dating Partner

डेटिंग पार्टनर से शादी करते समय ध्यान रखें ये बातें

अगर आप अपने डेटिंग पार्टनर से शादी करने जा रही हैं तो इन जरूरी बातों का खासतौर पर ध्यान रखें।

Dating Partner: डेटिंग और शादी में बहुत बड़ा अंतर होता है। इस अंतर को अधिकांश कपल शुरुआत में नहीं समझ पाते हैं और बाद में शादी के बाद छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में लड़ते हैं। दरअसल उन्हें लगता है कि डेटिंग के दौरान उनके बीच चीजें जैसी हैं शादी के बाद भी वैसी ही रहेंगी, लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है। शादी के बाद कई नई जिम्मेदारियां आ जाती हैं, जिसकी वजह से कपल के बीच की चीजें बदल जाती हैं, जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए अगर आप अपने डेटिंग पार्टनर से शादी करने जा रही हैं तो इन जरूरी बातों का खासतौर पर ध्यान रखें।

Discuss about career
Discuss about career

डेटिंग के दौरान भले ही आपका पार्टनर आपको अपने करियर पर फोकस करने के लिए कहते होंगे, लेकिन यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि वे शादी के बाद भी ऐसा करें। इसलिए आप पहले ही अपने करियर गोल्स के बारे में डिस्कस कर लें, ताकि शादी के बाद आप दोनों के बीच किसी तरह की कोई गलतफहमी ना हो और आप बिना किसी टेंशन के अपने करियर के ऊपर ध्यान दे सकें।

Do not rush for marriage
Do not rush for marriage

आप किसी को डेट कर रही हैं इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप उससे शादी कर लें। शादी का निर्णय आप समय लेकर और सोच समझकर करें। जब आप अपनी तरफ से पूरी तरह से संतुष्ट ना हो जाए तब तक शादी का निर्णय ना लें। अगर आप जल्दबाजी दिखाती हैं और पार्टनर के बारे में अच्छे से नहीं जानने की कोशिश करती हैं तो ऐसा करना आपके लिए ही नुकसानदायक होता है।

Do not try to lie at all
Do not try to lie at all

अगर आप अपने डेटिंग पार्टनर के साथ शादी करने का निर्णय ले चुकी हैं तो कभी भूलकर भी अपने पार्टनर से झूठ बोलने की कोशिश ना करें और ना ही चीजें छुपाएँ। आपका ऐसा करना आपके रिश्ते को कमजोर बनाता है और ऐसा भी हो सकता है कि सच्चाई जानने के बाद आपका पार्टनर आपसे शादी के लिए भी मना कर दें, इसलिए रिश्ते में ईमानदारी जरूर रखें।

Know about the family well
Know about the family well

शादी केवल दो लोगों के बीच में नहीं होती है, बल्कि दो परिवारों की भी होती है। इसलिए आप पार्टनर के परिवार के बारे में भी अच्छे से जानने की कोशिश करें क्योंकि शादी के बाद आपको ही उस परिवार में रहना है। अगर आप अच्छे से नहीं जानेंगी और शादी के बाद पार्टनर के साथ लड़ाई करेंगी तो आपका ही रिश्ता टूटेगा और आपको ही परेशानी होगी। इसलिए परिवार के बारे में अच्छे से जानें और यह भी जानने की कोशिश करें कि वे इस रिश्ते से खुश हैं या नहीं। अगर वे इस रिश्ते से खुश नहीं हैं तो आप उन्हें दुखी करके शादी तुरंत ना करें, बल्कि पहले उनका विश्वास जीतें, उसके बाद उनके आशीर्वाद से ही शादी करें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...