ऐसा है व्यक्तित्व
प्रत्येक मौके को पकड़िए ऐसा कहनेवाली सोनिका मल्होत्रा एमबीडी ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। साथ ही वो रियल एस्टेट, रिटेल और मॉल उपक्रम भी देखती हैं। उनके सपने उनके हौसलों जितने ही बड़े हैं ।इसलिए नोएडा में रैडिसन होटल्स शुरू करने के बाद, लुधियाना, बंगलोर में लक्ज़री होटल और अपार्टमेंट्स खोलने में उन्होनें काफी मेहनत की।पिता के चले जाने के बाद कभी हताश नहीं हुई बल्कि सारे दायित्व बखूबी निभाए।अपनी बहन को अपनी ताकत कहने वाली सोनिका कहती हैं कि कभी अपनी उम्र या ‘आप एक औरत हैं” ऐसी भावना को खुद पर हावी न होने दें। आप देखेंगी कि आपके जीवन के सुनहरे साल आपके सामने हैं।

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?
यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें इस लिंक पर http://glkittyparty.com/hi/ । साथ ही गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री।
या
आप अपने बारे में ये जानकारियां लिख भेजें हमें –
पसंद-
जिंदगी का मंत्र –
एक शब्द में आप-
आइडियल –
आपका सपना–
आपकी उपलब्धियां-
ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।
