फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में भीड़ से भरे नाइटक्लब में हथियार से लैस एक हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया और लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलायी। अमरीका में 9/11 के बाद हुए इस सबसे बड़े आतंकी हमले में 50 लोगों की मौत हुई है और 53 से अधिक घायल हैं। हालांकि बाद में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे आतंकी हमला बताया है वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे दुखद घटना बताया है।
अमरीका में एलजीबीटी नाइटक्लब में हमलावार की पहचान अफगानी मूल के उमर मतीन के तौर पर हुई है। जिसे पुलिस ने मार गिराया । हालाकिं उसके पिता ने कहा है कि ‘अटैक को किसी मजहब से न जोड़ा जाए। वो गे कपल्स से नफरत करता था।’
सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी व ऑरलैंडो पुलिस के अनुसार, बीते रविवार तड़के यह घटना हुई। जब उस नाइटक्लब में एलजीबीटी कम्युनिटी प्राइड मंथ सेलिब्रेट कर रही थी। हमलावर के पास असॉल्ट राइफल थी और उसने अंदर लोगों को बंधक बना रखा था। अभी तक हमले का मकसद साफ नहीं हुआ है। यह आतंकी घटना है या नहीं इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा भी नहीं हुआ है।
घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक जताता हुआ गे कपल
सेफ्टी जैकेट पहनकर घुसा था हमलावार
बताया जा रहा है कि हमलावर बम जैकेट पहन कर नाइट क्लब में घुसा था। वहां पर उसने पहले तो बंदूक की नोक पर लोगों को बंधक बनाया फिर अंधाधुंध गोलीबारी की। एक चश्मदीद के मुताबिक, ”मैं वहीं था जब रात 2 बजे क्लब में फायरिंग शुरू हुई। तब क्लब पूरा भरा हुआ था। शूटर असॉल्ट राइफल लिए हुए था। उसने अंदर कई लोगों को बंधक बना रखा था। फिर अचानक उसने फायरिंग शुरू कर दी।”
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हुआ एलजीबीटी रंगों से प्रकाशित
ओरलैंडो में गोलीबारी की घटना के पीड़ितों की याद में न्यूयॉर्क के एम्पयार स्टेट बिल्डिंग में बत्तियां बुझा दी गयीं जबकि वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के शिखर को गे झंडे में प्रयुक्त रंगों से प्रकाशित किया गया।
बॉलीवुड की हस्तियों ने भी जताया शोक –
Heartbreaking to hear about the #OrlandoShooting May peace come upon this earth.. Prayers for the victims and their families. #prayerforlove
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 12, 2016
Heartbreaking to hear about #OrlandoNightclubShooting , prayers to the all the family’s who have lost their loved ones .
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) June 13, 2016
Heart goes out to all families devastated by the Orlando shooting.. Your grief is unimaginable and we share it with you. In solidarity..
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 13, 2016
What happened in Orlando towards the gay and lesbian community is absolutely horrible. My love and support goes out to everyone!
— Sunny Leone (@SunnyLeone) June 13, 2016
Prayers for peace 🙏#OrlandoShooting https://t.co/kDOfh3XWw3
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) June 13, 2016
ये भी पढ़ें –
दुनिया के सामने आई ‘टाइगर टेंपल’ की दर्दनाक हकीकत
संत बन गई है अब ये हॉट मॉडल, जनिए क्यूं ?
यह वीडियो देखकर हर किसी को होगा मोदी पर गर्व
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
