लद्दाख में इन खास जगहों पर जाना कभी न भूलना, घर लाएंगे ढेरों यादें
लद्दाख उत्तर में काराकोरम और दक्षिण में हिमालय पर्वत के बीच में स्थित है। इस जगह का मौसम बहुत ही ठंडा और सुहाना रहता है जिसकी वजह से देश और दुनिया भर से पर्यटक इस जगह पर आना पसंद करते हैं।
Ladakh Tour: लद्दाख का नाम सुनते ही ऐसा लगता है कि हम किसी और ही दुनिया में आ गए हैं। यह दुनिया जितनी ख़ूबसूरत है कहीं उतनी ही चुनौतिपूर्ण, जिसकी वजह से साहसिक पर्यटन और राइडिंग का शौक़ रखने वाले सैलानियों की पहली पसंद बन जाती है। लद्दाख की भौगोलिक स्थिति की बात करूं तो उत्तर में काराकोरम और दक्षिण में हिमालय पर्वत के बीच में स्थित है। इस जगह का मौसम बहुत ही ठंडा और सुहाना रहता है, जिसकी वजह से देश और दुनिया भर से पर्यटक इस जगह पर आना पसंद करते हैं।
यह भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। इस जगह पर आपको बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलते हैं। खूबसूरती ऐसी कि लगता है जन्नत में आ गए हैं। ट्रेकिंग और कैम्पिंग का शौक़ रखते हैं तब तो जगह आपके लिए ही है। यह जगह दुनिया के कोने-कोने से लोग ट्रेकिंग और कैम्पिंग के लिए आते हैं। खूबसूरत झील और पहाड़ मन को सकून देने के साथ-साथ दिमाग को भी तरोताजा कर देते हैं।
Also read : पर्यटक आज भी हैं अंजान लद्दाख की कुछ हसीं वादियों से
पैंगोंग झील लद्दाख

आप किसी ऐसी जगह पर घूमने के बारे में सोच रहे हैं, जहां पर ख़ूबसूरती के साथ-साथ रोमांच का भी मज़ा लिए जा सके तो लद्दाख़ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस जगह पर आपको लद्दाख जरूर जाना चाहिए। पैंगोंग झील लद्दाख़ का प्रमुख पर्यटन स्थल है जोकि अत्यधिक उंचाई पर होने के नाते सर्दियों में पूरी तरह से जम जाती है, जिसकी वजह से इस जगह की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।
लद्दाख में आप पांगोंग घूमने के साथ-साथ इन जगहों पर भी जा सकते हैं।
मैग्नेटिक हिल

लद्दाख तो घूमने फिरने वालों के लिए जन्नत तो है ही। इस जगह पर एक ऐसी पहाड़ी भी है जिसे लोग मैग्नेटिक हिल या फिर चुंबकीय पहाड़ी के नाम से जानते हैं। यह पहाड़ी अपने मैग्नेटिक गुण के कारण गाड़ियों को ऊपर की ओर खींचती है। जिसकी वजह से इस जगह को देखने के लिए लोग जाते हैं। कई लोग तो यह तक कहते हैं कि अगर किसी गाड़ी को छोड़ दिया जाए तो बिना स्टार्ट किए गाड़ी 20 किमी की रफ्तार से लुढ़क सकती है।
फुगताल मठ

लद्दाख में खानपान की जो संस्कृति है वह काफ़ी हद तिब्बत से मिलती है। यही वजह है कि इस जगह पर आपको बेहद ही प्राचीन और ख़ूबसूरत मठ देखने को मिल जाते हैं। उन्हीं में से एक है फुगताल मठ जोकि अपनी बनावट के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यह मठ दो हजार साल से भी कहीं अधिक पुराना है। जिसे दुनिया भर से लोग देखने के लिए आते हैं। इस जगह पर आकर मठ घूमते हैं, ट्रेकिंग करते हैं।
खारदुंग ला पास

लद्दाख में स्थित खारदुंग ला पास का पर्यटन के साथ साथ भौगोलिक महत्व भी बहुत ही ज़्यादा है। खारदुंग ला पास को नुब्रा और श्योक घाटी का प्रवेश द्वार कहा जाता है। इस पास को पार करने के बावजूद जो दुनिया खुलती है वह ख़ूबसूरत होने के साथ साथ बहुत ही अद्भुत है। इस जगह का मौसम बहुत ही लाजवाब है। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर मन ख़ुश हो जाता है।
