Bridal Entry Idea: वो दिन गए जब दुलहन की एंट्री बस दो मिनट में वॉक करते हुए कंह्रश्वलीट हो जाती थी। अब हर दुलहन एक यूनिक अंदाज में शादी के दिन एंट्री करना चाहती है। अब लड़कियां पुराने जमाने की तरह प्रिंसेस बनकर नहीं, बल्कि एक सुपरस्टार की तरह स्टेज पर एंट्री लेती हैं।
दुलहन की एंट्री सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक यादगार पल होता है। यही वो जादुई पल है जब हर आंख आपको पहली बार दुलहन के रूप में देखती है। तो क्यों न इस पल को ऐसा बनाया जाए कि हर कोई बस देखता रह जाए? चाहे आप धमाकेदार डांस से सबका दिल जीतें, अपने पसंदीदा गाने की धुन पर सबको थिरका दें या फिर किसी रॉयल थीम और सजावट के साथ सबको हैरान कर दें। आजकल लोग सोशल मीडिया ट्रेंड्स को खूब फॉलो कर रहे हैं। हर कोई अपनी एंट्री की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ढेरों व्यूज और लाइक पाना चाहता है। आज हम
आपके लिए कुछ ऐसे ही सबसे पॉपुलर और क्रिएटिव ब्राइडल एंट्री आइडियाज लेकर आए हैं। इन खास तरीकों से शादी के दिन एंट्री ले ली, तो हर नजर बस आप पर ही होगी और हर कोई बस आपकी शादी की ही चर्चा करेगा।
रॉयल पालकी/डोली में करें एंट्री

अगर आप अपनी एंट्री में राजसी ठाठ-बाट और डीप इमोशनल टच चाहती हैं, तो डोली या पालकी से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। यह सदियों पुरानी परंपरा है, जिसे आप मॉर्डन अंदाज में ढालकर शानदार बना सकती हैं। अपनी पालकी को फूलों के झूमरों, मखमली पर्दों और जगमगाती रोशनियों से ऐसा सजवाएं कि लगे, जैसे किसी राजकुमारी की एंट्री हो रही हो। इस एंट्री के साथ आपकी पूरी वेडिंग एलबम में अलग ही जान आने वाली है।
आरती के साथ ब्राइडल एंट्री

अगर आप अपनी एंट्री को थोड़ा स्पिरिचुअल बनाना चाहती हैं, तो आरती के साथ ब्राइडल एंट्री परफेक्ट रहेगी। रात के वक्त इस तरह की रॉयल एंट्री आपकी शादी की वीडियो में चार-चांद लगा देगी। आरती के साथ शंख की आवाज माहौल को और भी खास बना देगी। ये देखने में जितना क्लासी और खूबसूरत लगेगा, उतना ही आपको खास एहसास भी देगा। ये एंट्री हो हर दुलहन
डिजर्व करती है। इस तरह से एंट्री लेते हुए रील बना ली, तो उसका वायरल होना तो
तय है।
बुलेट पर चश्मा लगाकर एंट्री
अब वो सिंपल और बोरिंग एंट्री को भूल जाइए। अपनी शादी के दिन, अगर आप एक दमदार स्टेटमेंट देना चाहती हैं, तो बुलेट पर एंट्री से बेहतर कुछ नहीं। ये उन दुलहनों के लिए बेस्ट है जो बोल्ड, बिंदास और एडवेंचरस हैं। आप अकेले, अपनी पसंदीदा बाइक या बुलेट पर सवार होकर आ सकती
हैं, जैसे कोई हॉलीवुड एक्शन हीरोइन।
द रोमांटिक कैरिज एंट्री
क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी एंट्री किसी हॉलीवुड रोमांस फिल्म या डिज्नी प्रिसेंस स्टोरी जैसी हो सकती है। सजी-धजी घोड़ागाड़ी से एंट्री करना आपके इस रोमांटिक सपने को साकार करने का सबसे जादुई तरीका है। सोचिए आप और आपके पार्टनर साथ में किसी राजकुमार और राजकुमारी की तरह घोड़ागाड़ी पर एंट्री करते हुए कैसे लगेंगे। ये आइडिया वाकई कमाल का है।
स्मोक बम एंट्री
अगर आप अपनी एंट्री को मैजिकल, ड्रीमी और पूरी तरह से सिनेमैटिक बनाना चाहती हैं, तो रंगीन स्मोक बम आज के जमाने का सबसे ट्रेंडी और इंस्टाग्राम स्टाइल तरीका है। इस तरीके से आपकी वेडिंग एलबम बहुत ही खास होने वाली है। इमेजिन कीजिए, जैसे ही आप एंट्री करती हैं, आपके चारों ओर फ्यूशिया, ब्लू या सॉफ्ट पेस्टल कलर्स के धुएं के घने, खूबसूरत बादल छा जाएं, तो क्या शानदार माहौल बनेगा। आपकी फोटोज भी किसी एस्थेटिक होंगी। आपका फोटोग्राफर इस दौरान आप दोनों की बेस्ट फोटोज खींच सकता है।
विंटेज कार ग्रैंड एंट्री

क्या आप अपनी एंट्री में पुराने जमाने के चार्म एड करना चाहती हैं? तो विंटेज कार से एंट्री करना आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि ग्लैमर का चलता-फिरता नमूना है। आजकल विंटेज कार में ब्राइडल एंट्री काफी ट्रेंड में है। सजी हुई क्लासी गाड़ी में थिरकती हुई दुलहन को देखकर तो माहौल ही जबरदस्त हो जाएगा। अपनी एंट्री के लिए एक शानदार रोल्स-रॉयस, क्लासी बेंटले, दमदार कैडिलैक या एक रोमांटिक रेट्रो कन्वर्टिबल चुनें। जैसे ही यह क्लासिक ब्यूटी वेन्यू पर स्लो स्पीड से आएगी, यह रोमांस और ग्लैमर का ऐसा बैलेंस पेश करेगी कि सब देखते
रह जाएंगे।
आप एंट्री करती हैं, आपके चारों ओर फ्यूशिया, ब्लू या सॉफ्ट पेस्टल कलर्स के धुएं के घने, खूबसूरत बादल छा जाएं, तो क्या शानदार माहौल बनेगा। आपकी फोटोज भी किसी एस्थेटिक होंगी। आपका फोटोग्राफर इस दौरान आप दोनों की बेस्ट फोटोज खींच सकता है।
सजे हुए रिक्शे पर लें देसी स्टाइल एंट्री

अगर आप अपने रिसेप्शन में एक मजेदार, अनोखी और पूरी तरह से इंस्टाग्राम स्टाइल एंट्री चाहते हैं, तो खूबसूरती से सजा हुआ रिक्शा एक कमाल का ऑप्शन हो सकता है। ये मजेदार तरीका आपके मेहमानों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। यह एंट्री खासकर ओपन एयर वेडिंग थीम वाली जगहों या
किसी भी रिसेप्शन के लिए एकदम सही है। रिक्शा को फूलों, झालरों और रंगीन कपड़ों से सजाकर आप इसे चलता-फिरता मास्टरपीस बना सकते हैं।
डांसिंग परेड एंट्री का है ट्रेंड
क्या आप अभी भी उसी बोरिंग स्टाइल एंट्री के बारे में सोच रही हैं? आप अपनी शादी की शुरुआत नॉन-स्टॉप मस्ती और एनर्जी के साथ सकती हैं। डांसिंग परेड एंट्री एक एंट्री कम और एक जबरदस्त मिनी-स्ट्रीट पार्टी ज्यादा है। इस तरह से स्टाइलिश एंट्री लेंगी, तो आपका परिवार और आपके गेस्ट बस देखते ही रह जाएंगे। दूल्हा-दुलहन को इस तरह से थिरकते हुए देखकर मेहमान भी खुद को खुशी से झूमने और आपके साथ शामिल होने से नहीं रोक पाएंगे। ये वेस्टर्न स्टाइल एंट्री आपकी शादी को भी खास बना सकती है।
