सामग्रीः- 

  • ताजी स्ट्रॉब्ररीज़ 1 कप
  • थक्का जमा दही 2 कप
  •  पिसी चीनी 4 बड़े चम्मच

विधिः

  1. दो स्ट्रॉबरीज को छोड़कर सारी स्ट्रॉबरीज को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बनायें
  2. दही को चीनी डालकर फेटें और स्ट्रॉबरीज का पेस्ट भी मिला दें।
  3. सर्विंग बाउल में डालकर फ्रिज में ठंडा करें।
  4.  ऊपर से स्ट्रॉबरीज काटकर सजाएं।

ये भी पढ़ें-

फलाहारी डोसा

घीया- टमाटर का सूप

बताशे का स्वादिष्ट रायता

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो  कर  सकती हैं।