वासु भगनानी की बेटी और विलासराव देशमुख परिवार की बहू दीपशिखा अपने पति धीरज का राजनीति में भी साथ देती हैं।
सक्सेस और फेलियर
सरबजीत की सरलता से वे बेहद खुश हैं, उनके अनुसार ‘मैंने अपने पापा के साथ सुपर हिट और फ्लॉप हर तरह का स्वाद चखा है।’ पापा ने मुंबई में मलाड के एक कमरे से काम शुरू किया था। हमारी सोच में कोई फर्क नहीं आया है।
चैलेंज
चुनौतियों को स्वीकार करना मुझे अच्छा लगता है, खासकर संकट के समय स्ट्रोंग हो जाती हूं।
परिवार का साथ
फैमिली का साथ हो तो कठिन काम आराम से कर सकते हैं। मेरी सास और मम्मी दोनों का बहुत सहारा है। मेरे पति धीरज और उनके दोनों भाई और हम तीनों बहुएं साथ रहते हैं।
मी टाइम व अन्य शौक
मुझे बुक्स पढऩे का शौक है, जब भी समय मिलता है पढऩे लगती हूं। पिक्चर्स देखने का भी शौक है, हर फ्राइडे फिल्म एंजॉय करती हूं।
—दीपशिखा देशमुख
