Mixer Grinder Cleaning: मटर पनीर बनाने के लिए मसाला पीसना हो या फिर कोई गीला मसाला, हर चीज के लिए मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल होता है। ये आपके किचन का एक ऐसा कॉमन कॉमन अप्लायंस है, जिसका इस्तेमाल दिन और रात दोनों वक्त होता है। अगर इसे इस्तेमाल करने के तुरंत बाद साफ न किया जाए, तो इससे ग्राइंडर पर तेल और न जाने कितने ही जिद्दी दाग चिपक जाते हैं।
ये जिद्दी दाग साफ करना बहुत ही मुश्किल काम लगता है। वहीं गंदे और भद्दे दिखने वाले ग्राइंडर में मसाला पीसना भी काफी अनहाइजीनिक लगता है। ऐसे में आइए आज आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए हम आपको बताएंगे कुछ आसान हैक्स।
टूथपेस्ट से चमकाएं

टूथपेस्ट से न केवल आपके दांत साफ हो सकते हैं, बल्कि आपके किचन का मिक्सर ग्राइंडर भी। इसके लिए पहले अपने मिक्सर को गीले कपड़े से पोंछकर साफ करें। अब इस पर एक टूथब्रश की मदद से टूथपेस्ट लगाएं और अच्छे से इसे रगड़ें। इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर से इसे हल्का पानी लगाकर स्क्रबर की मदद से साफ करें। आपका ग्राइंडर बिल्कुल नया नजर आएगा।
नींबू के छिलके से सफाई
मिक्सर से स्मेल और जिद्दी दाग दोनों हटाने हैं, तो नींबू के छिलके को फेंके नहीं। इसके छिलके को अपने मिक्सर पर 15 मिनट तक अच्छे से रगड़ें। इसके बाद इसे लिक्विड सोप से साफ करें। आपको एक बेहतरीन चमक देखने को मिलेगी।
बेकिंग सोडा करेगा कमाल

इसके लिए बेकिंग सोडा और गुनगुने पानी का घोल बना लें। इसके बाद इसे अपने मिक्सर पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ें। इससे सारे दाग अपने आप साफ होने लगेंगे। इसके बाद एक स्क्रबर और डिटर्जेंट से इसे साफ कर लें।
विनेगर से हटाएं जिद्दी दाग
इस हैक के लिए विनेगर को एक सूती कपड़े पर लगाएं। अब इस कपड़े को मिक्सर ग्राइंडर पर अच्छे से रगड़ें। 10 मिनट तक इसे रगड़ने पर सारे दाग आसानी से निकल जाएंगे। अब इसे लिक्विड सोप से साफ करें। आपका ग्राइंडर चमकने लगेगा।
अल्कोहल से करें साफ

इस आसान नुस्खे से भी आपका ग्राइंडर नए जैसा चमकने लगेगा। इसके लिए पानी और अल्कोहल को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे जार पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद इसे स्क्रबर और पानी की मदद से रगड़ें। अगले स्टेप में आपको इसे डिशवॉश की मदद से रगड़कर साफ कर लेना है। इससे आपके ग्राइंडर को फिर से पहले जैसी चमक मिलेगी। इस आसान हैक को बहुत ही सावधानी के साथ ट्राई करें।
य़ह भी देखें-सोफे के गंदे कवर को बिना मेहनत के 10 मिनट में ऐसे करें साफ: Cleaning Hacks
डिशसोप से सफाई
इसके लिए पानी और डिशसोप का घोल बनाएं। इससे ग्राइंडर को रगड़कर साफ करें। इस आसान नुस्खे से आपका ग्राइंडर केवल 5 मिनट में ही नया दिखने लगेगा।
