How To Clean Mixer Grinder: मटर पनीर बनाने के लिए मसाला पीसना हो या फिर कोई गीला मसाला, हर चीज के लिए मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल होता है। ये आपके किचन का एक ऐसा कॉमन कॉमन अप्लायंस है, जिसका इस्तेमाल दिन और रात दोनों वक्त होता है। अगर इसे इस्तेमाल करने के तुरंत बाद साफ न किया जाए, तो इससे ग्राइंडर पर तेल और न जाने कितने ही जिद्दी दाग चिपक जाते हैं। ये जिद्दी दाग साफ करना बहुत ही मुश्किल काम लगता है। वहीं गंदे और भद्दे दिखने वाले ग्राइंडर में मसाला पीसना भी काफी अनहाइजीनिक लगता है। ऐसे में आइए आज आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए हम आपको बताएंगे कुछ आसान हैक्स।
