Kasauli Me Ghumne ki Best Jagah:

कसौली में घूमने के लिए 20 सबसे खूबसूरत जगह

कसौली मुख्य रूप से एक पहाड़ी छावनी है, जहाँ लोग शहर की भीड़-भाड़ से दूर कुछ दिन शांतिपूर्ण तरीके से छुट्टियाँ मनाने के लिए आना पसंद करते हैंI

Kasauli Me Ghumne ki Best Jagah: कसौली, हिमाचल प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित एक छोटा सा शहर है, जो चंडीगढ़-शिमला के रास्ते पर स्थित हैI कसौली चारों तरफ से देवदार के सुंदर पेड़ों से घिरा हुआ हैI यह शहर ब्रिटिशों द्वारा निर्मित भव्य विक्टोरियन इमारतों के लिए खासतौर पर जाना जाता है, जिसका रहस्यमय और शुद्ध वातावरण पर्यटकों को यहाँ आने के लिए आकर्षित करता हैI यह शहर मुख्य रूप से एक पहाड़ी छावनी है, जहाँ लोग शहर की भीड़-भाड़ से दूर कुछ दिन शांतिपूर्ण तरीके से छुट्टियाँ मनाने के लिए आना पसंद करते हैंI आइए यहाँ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि जब आप यहाँ घूमने आएं, तो आपको यहाँ घूमने में सुविधा होI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
कसौली ब्रूअरी (Kasauli Brewery) 3.2 किलोमीटर
क्राइस्ट चर्च (Christ Church) 1.6 किलोमीटर
सनसेट प्वाइंट (Sunset Point) 1.7 किलोमीटर
माल रोड (Mall Road)120 मीटर
मंकी पॉइंट (Monkey Point) 3.5 किलोमीटर
कृष्ण भवन मंदिर (Krishna Bhavan Mandir) 10 किलोमीटर
श्री बाबा बालक नाथ मंदिर (Sri Baba Balak Nath Temple) 3.5 किलोमीटर
गुरुद्वारा श्री गुरु नानकजी (Gurudwara Shri Guru Nanak Ji) 40.6 किलोमीटर
गोरखा किला (Gurkha Fort) 24.4 किलोमीटर
टिम्बर ट्रेल (Timber Trail) 30 मीटर
हवा घर (air house) 5.5 किलोमीटर
कसौली तिब्बती बाजार (Kasauli Tibetan Market) 120 मीटर
शिरडी साईं बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Temple) 3.8 किलोमीटर
केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (Central Research Institute) 300 मीटर
डगशाई (Dagshai) 13.3 मीटर
 सनराइज पॉइंट (Sunrise Point) 1.5 किलोमीटर
बैपटिस्ट चर्च (Baptist Church) 2.9 किलोमीटर
रेणुकाजी (Renukaji) 117 किलोमीटर
नारकंडा (Narkanda) 135 किलोमीटर
कसौली क्लब (Kasauli Club) 900 मीटर
20+ कसौली में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Kasauli Me Ghumne ki Best Jagah
Kasauli Brewery

कसौली में स्थित, कसौली ब्रूअरी भारतीय निर्मित विदेशी शराब और पेय पदार्थों के निर्माण के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैI यहाँ की भठ्ठी अपने व्हिस्की और ताजा पीली भारतीय शराब के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैI इसे एडवर्ड डायर के द्वारा सन 1820 के दशक में स्थापित किया गया था। कसौली की जलवायु स्कॉटलैंड से काफी ज्यादा मिलती-जुलती है और इसी वजह से यह जगह बेहद खास भी हैI

कसौली ब्रूअरी सुबह के 7 बजे से शाम के 7 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ आने पर आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI आप इस जगह को निशुल्क देख सकते हैंI

Christ Church
Christ Church

क्राइस्ट चर्च, कसौली का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैI यह मॉल रोड के पास में ही शहर के बिलकुल केंद्र में स्थित हैI इस चर्च का निर्माण सन 1853 में अंग्रेजों के द्वारा करवाया गया थाI इस चर्च का निर्माण अद्भुत नव-गॉथिक वास्तुकला की भव्यता के साथ करवाया गया थाI

यह चर्च हर दिन सुबह 8 बजे से शाम  6 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Sunset Point
Sunset Point

कसौली में सनसेट प्वाइंट एक बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैI यहाँ से सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है और देवदार के परिदृश्य और घाटियों के दृश्यों के बीच यहाँ शांति व सुकून का एहसास होता हैI यहाँ प्रतिदिन भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI

इस जगह की खूबसूरती देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI आप इस जगह को निशुल्क देख सकते हैंI 

Mall Road
Mall Road

माल रोड, कसौली की खास जगहों में से एक जगह हैI यह शहर का मुख्य शॉपिंग बाजार है, जहाँ आपको बहुत सारी दुकानें, रेस्टोरेंट और कसौली के प्रसिद्ध क्लब देखने को मिलेंगेI कसौली में यह स्थान खरीदारी करने और खाने-पीने के लिए एक आदर्श स्थान हैI

यह स्थान सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक घूमने के लिए खुला रहता हैI यहाँ आने पर पर्यटकों को किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Monkey Point
Monkey Point

मंकी पॉइंट कसौली का एक खास पर्यटन स्थल हैI यह कसौली का सबसे ऊँचा स्थान हैI इस जगह के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहाँ पर हनुमानजी ने भारतीय महाकाव्य रामायण में घायल लक्ष्मण के लिए औषधीय व जड़ी बूटियों को खोजते समय अपना पैर रखा थाI यहाँ पहाड़ी के ऊपर हनुमानजी को समर्पित एक छोटा सा मंदिर भी है, जिसके आस-पास आपको बहुत सारे बंदर देखने को मिलते हैंI

मंकी पॉइंट देखने आने वाले पर्यटकों को यहाँ कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI पर्यटक यहाँ आराम से निशुल्क घूम सकते हैंI

Krishna Bhavan Mandir
Krishna Bhavan Mandir

कसौली के कृष्ण भवन मंदिर का निर्माण 1926 में किया गया थाI यह मंदिर एक अद्भुत वास्तुकला का उदहारण हैI इस मंदिर में यूरोपीय और भारतीय दोनों शैलियों की वास्तुकला का मेल देखने को मिलता हैI इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यह मंदिर एक चर्च की तरह बनाया गया हैI हर साल यहाँ हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI

कसौली के कृष्ण भवन मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI भक्त यहाँ निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI

Sri Baba Balak Nath Temple
Sri Baba Balak Nath Temple

कसौली में श्री बाबा बालक नाथ मंदिर एक प्रमुख पर्यटन स्थल हैI यह मंदिर भगवान शिव के प्रबल अनुयायी बाबा बालक नाथ जी को समर्पित हैI यह मंदिर कसौली से केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि अगर कोई निःसंतान दंपति इस मंदिर में आकर प्रार्थना करता हैं तो उन्हें संतान की प्राप्ति अवश्य होती हैI

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए पर्यटकों को किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Gurudwara Shri Guru Nanak Ji
Gurudwara Shri Guru Nanak Ji

गुरुद्वारा श्री गुरु नानकजी, कसौली का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैI यहाँ हर दिन भारी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं और यहाँ रविवार के दिन एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता हैI इस गुरुद्वारे में आवास की भी सुविधा उपलब्ध है, जहां आप रुक भी सकते हैंI

पर्यटक यहाँ निशुल्क दर्शन कर सकते हैं और इस गुरुद्वारे को देख सकते हैंI

Gurkha Fort
Gurkha Fort

कसौली का गोरखा किला एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता हैI गोरखा किला, गोरखा के साहस और वीरता का एक प्रतीक है, इसका निर्माण 1900 ईस्वी में गोरखा सेना के प्रमुख अमर सिंह थापा के द्वारा पाल युद्ध में ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़ने के लिए करवाया गया थाI

पर्यटकों के लिए यह किला सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता है और यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यहाँ भारतीय और विदेशी दोनों ही पर्यटक निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI

Timber Trail
Timber Trail

अगर आप अपने कसौली दौरे के दौरान किसी शांत जगह की तलाश में हैं तो टिम्बर ट्रेल से बेहतर जगह कोई नहीं हैI यह एक शांत सा हिल स्टेशन है, जहाँ कई सारे देवदार और शंकुधारी पेड़ इस जगह की खूबसूरती बढ़ाते हैंI शहर की भीड़-भाड़ से दूर यहाँ शांति का एहसास होता हैI

यहाँ घूमने आने पर टिम्बर ट्रेल में सवारी करने के लिए आपको प्रति व्यक्ति राउंड ट्रिप के लिए 800 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

air house
air house

यह स्थान लोअर मॉल रोड के करीब स्थित हैI कसौली में देखने के लिए यह बहुत ही खूबसूरत स्थान हैI फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह जगह कसौली में सबसे अच्छी मानी जाती हैI

इस जगह को देखने के लिए किसी भी पर्यटक से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI जब आप यहाँ आएँगे तो आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ेगाI आप यहाँ निशुल्क अन्दर प्रवेश कर सकते हैंI

Kasauli Tibetan Market
Kasauli Tibetan Market

अगर आपको खरीदारी करने का शौक है, तो आप कसौली के माल रोड पर स्थित प्रसिद्ध तिब्बती बाजार से खरीदारी जरूर करेंI यहाँ आपको अद्भुत हस्तशिल्प, ऊनी कपड़े, स्कार्फ, खिलौने और स्मृति चिन्ह के कई अच्छे-अच्छे दुकान मिल जाएँगे, जहाँ से आप अच्छी खरीदारी कर सकते हैंI आप यहाँ से प्लम और आड़ू जैसे मौसमी फलों को भी खरीद सकते हैं, यहाँ के इन फलों का स्वाद काफी अच्छा और अलग होता हैI

यह एक सार्वजनिक स्थान है, इसलिए यहाँ आने वाले किसी भी पर्यटक को कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Shirdi Sai Baba Temple
Shirdi Sai Baba Temple

कसौली में यह मंदिर एक शिखर पर स्थित है, जहाँ पहुँचने के लिए आपको कई सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैI यह मंदिर काफी ज्यादा सुन्दर है और इसमें सफेद संगमरमर से बनी साईं  बाबा की मूर्ति रखी गई है, जो बेहद मनमोहक हैI

यहाँ साईं  बाबा के भक्त निशुल्क उनके दर्शन कर सकते हैंI यह मंदिर सुबह से शाम तक भक्तों के लिए खुला रहता हैI

Central Research Institute
Central Research Institute

केंद्रीय अनुसंधान संस्थान को CRI भी कहा जाता हैI यह संस्थान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा चलाया और प्रबंधित किया जाता हैI अंग्रेजों ने अपने औपनिवेशिक शासनकाल  के दौरान इस संस्थान को बनाया थाI आज यह एक शानदार परिसर है जहाँ पर विभिन्न अनुसंधान और विकास से सम्बंधित गतिविधियों को संचालित किया जाता हैI 

केंद्रीय अनुसंधान संस्थान देखने के लिए भारतीय और विदेशी दोनों ही पर्यटकों को किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Dagshai
Dagshai

डगशाई, कसौली के पास ही स्थित एक ऐतिहासिक छावनी शहर हैI  कसौली से इस जगह की दूरी केवल 13 किलोमीटर की हैI यह जगह अपने खास सैन्य इतिहास और परिवेश के लिए जाना जाता हैI डगशाई का अपना एक समृद्ध औपनिवेशिक इतिहास हैI यहाँ ब्रिटिश युग की वास्तुकला को संरक्षित करके रखा गया हैI यहाँ घूमने जाने पर आप यहाँ के डगशाई चर्च और डगशाई जेल संग्रहालय को जरूर देखेंI

यह स्थान पर्यटकों के घूमने के लिए एकदम निशुल्क है, यहाँ उनसे किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI

Sunrise Point
Sunrise Point

कसौली में केवल सनसेट पॉइंट ही नहीं है, बल्कि यहाँ एक सनराइज पॉइंट भी है, जहाँ से सूर्योदय का खूबसूरत नजारा दिखाई देता हैI कसौली घूमने आने वाले पर्यटक यहाँ घूमने आना काफी ज्यादा पसंद करते हैंI

इस जगह की मनमोहक खूबसूरती देखने के लिए यहाँ आने पर आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Baptist Church
Baptist Church

कसौली में बैपटिस्ट चर्च एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, यह स्थान कसौली का मुख्य आकर्षण केंद्र है, जो धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखता हैI घूमने आने पर इस जगह की खूबसूरती पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आती हैI

इस चर्च में सभी पर्यटक निशुल्क अंदर प्रवेश कर सकते हैंI

Renukaji
Renukaji

रेणुकाजी एक सुंदर और मंत्रमुग्ध करने वाली खूबसूरत जगह हैI हरे-भरे मैदानों के बीच यहाँ स्थित रेणुकाजी झील पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र हैI यह झील लगभग 2.5 किलोमीटर में फैली है और यह झील बोटिंग करने और मछली पकड़ने के लिए भी एक अच्छी जगह हैI

यह स्थान पर्यटकों के देखने और घूमने के लिए बिलकुल निशुल्क हैI

Narkanda
Narkanda

नारकंडा घूमने के लिए एक छोटी सी जगह हैI कसौली से इसकी दूरी लगभग 130 किलोमीटर हैI यह जगह समुद्र तल से तक़रीबन 2,708 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैI इस जगह बर्फ से ढके पहाड़ों का खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता हैI सर्दियों के मौसम में जब यहाँ बर्फ जम जाती है, तो यह जगह स्कीइंग हब बन जाता हैI

यहाँ आने पर इस जगह की खूबसूरती देखने के लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगाI

Kasauli Club
Kasauli Club

कसौली क्लब, कसौली में घूमने के लिए बेहद ही अच्छी जगह हैI इस क्लब में आपको कई तरह की आंतरिक सुविधाओं के अलावा एक बार, रसोई और छत की भी सुविधा मिलेगीI यहाँ से घाटी का खूबसूरत नजारा दिखाई देने के साथ-साथ यह जगह आराम करने के लिए भी काफी सुखद हैI यहाँ यूरोपीय और भारतीय दोनों तरह का भोजन उपलब्ध रहता हैI आप यहाँ अपनी पसंद के अनुसार भोजन का चुनाव कर सकते हैंI

यहाँ प्रवेश करने के लिए आपको मेंबरशिप लेनी पड़ेगी, तभी आप यहाँ अंदर प्रवेश कर सकेंगे और यहाँ की सुविधाओं का लुफ्त उठा सकेंगेI

वैसे तो कसौली घूमने के लिए पर्यटक यहाँ साल भर आना पसंद करते हैं, लेकिन यहाँ घूमने आने का सबसे अच्छा समय दिसंबर और जनवरी के बीच का महीना होता हैI इस समय यहाँ सर्दियां अपने चरम पर होती है और यहाँ घूमने में काफी ज्यादा मजा आता हैI

हवाईमार्ग से– कसौली एक छोटा शहर है, इसलिए यहाँ अपना कोई हवाई अड्डा नहीं हैI हवाई मार्ग से कसौली पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले चंडीगढ़ हवाई अड्डा पहुंचना होगाI चंडीगढ़ हवाई अड्डा से कसौली की दूरी केवल 70 किमी की हैI चंडीगढ़ से आगे के लिए आपको टैक्सी सेवा और बस सेवा का इस्तेमाल करना होगाI

सड़कमार्ग से– कसौली सड़कमार्ग के द्वारा भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैI कसौली के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ से नियमित और लगातार बस सेवा उपलब्ध है, आप बस के द्वारा आराम से कसौली पहुँच सकते हैंI

रेलमार्ग से– अगर आप रेलमार्ग से कसौली पहुंचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कसौली में कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं हैI रेल से कसौली पहुचंने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन कालका में है, जहाँ से कसौली लगभग  40 किलोमीटर की दूरी पर हैI कालका पहुँच कर आगे के लिए आपको बस या फिर टैक्सी का इस्तेमाल करना होगाI

रमाडा द्वारा विन्धम कसौली

धरमपुर कसौली रोड, कसौली

कसौली एक्सोटिका

परवाणु कसौली रोड, कसौली, सनसेट पॉइंट तक 3.0 किमी ड्राइव

कसौली विंडसर रिसॉर्ट्स

धरमपुर कसौली रोड, कसौली

FAQ | कसौली में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कसौली घूमने में कितना दिन लगता है?

आप कसौली शहर बड़े आराम से 1 से 2 दिन में अच्छे से घूम सकते हैंI

कसौली घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

कसौली घूमने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होगीI आप कसौली 5 हजार  रूपए में बड़े आराम से घूम सकते हैं, बस इसके लिए आपको घूमने के लिए एक बजट बनाना होगाI

कसौली घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

वैसे तो आप कसौली घूमने के लिए कभी भी जा सकते हैं, लेकिन यहाँ घूमने आने का सबसे अच्छा समय दिसंबर  से जनवरी के बीच का महीना होता हैI इस समय यहाँ बहुत ज्यादा ठंड होती है, जिससे यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

मुझे कसौली में कहाँ रहना चाहिए?

कसौली में रहने के लिए आपको कई सस्ते और महंगे होटल बड़े आराम से मिल जाएँगेI आप अपने बजट व पसंद के अनुसार अच्छे होटल का चुनाव आराम से कर सकते हैंI

रात के समय कसौली में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

रात के समय आपको कसौली में देखने के लिए बहुत ज्यादा स्थान नहीं मिलेंगे, लेकिन अगर आप यहाँ की नाईट लाइफ को एन्जॉय करना चाहते हैं तो यहाँ के कैफ़े व पब में जा सकते हैं और वहां एन्जॉय कर सकते हैंI

हम रात में कसौली में क्या कर सकते हैं?

कसौली में आप यहाँ के कैफ़े व पब की नाईट लाइफ को देख सकते हैं और यहाँ के कुछ लोकल फूड्स का भी आनंद ले सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...