बेडरूम ,घर का एक ऐसा हिस्सा है जहाँ आप पूरे दिन की थकावट और पर्याप्त नींद का या रोमांस का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.बहुत कम लोग जानते होंगे की दीवारों का पैंट हमारी नींद,,आराम ,और रोमांटिक ज़िंदगी पर असर डालता है.इतना ही नहीं दीवारों के रंगों से आपकी परसनैलिटी पर भी असर पड़ता है,इसलिए बेहतर है कि अपनी दिनचर्या के साथ साथ अपने बेडरूम की दीवारों के रंग में भी बदलाव लायें.याद रखिए पुरानी कहावत है “हर घर कुछ कहता है.”
प्रस्तुत हैं वॉल पैंट्स के कुछ ऐसे शेड्ज़ जिनसे आपका बेडरूम न केवल सुंदर लगेगा बल्कि आपकी तंत्रिकाओं को भी आराम मिलेगा .आप हँसते,खिलखिलाते और चहकते नज़र आयेंगी।
१-ब्लू-ब्लू रंग शरीर के शांत रसायनों का उत्पादन करने में मदद करता है और मन को सुकून प्रदान करता है.रिसर्च के मुताबिक़,अस्पताल में रोगियों को आराम और सुकून का अहसास दिलाने के लिए नीले रंग से ही दीवारों को पेंट किया जाता है,इस से मरीजों को अच्छा महसूस होता है.
२-पेल पिंक-यह कलर तनाव को दूर करके ग़ुस्से को शांत रखता है,इसलिए इस कलर को बेडरूम की दीवार पर ज़रूर लगाएँ.
३-पेल येलो-यह नैचरल लाइट के साथ साथ रूम के लिए अच्छा कलर है.दिन के समय कमरा उज्ज्वल और उत्तेजक प्रतीत होता है लेकिन रात में यह आपको बिना किसी दिक़्क़त के पर्याप्त नींद प्रदान करता है.
४-मौस ग्रीन-यदि आप हरा रंग पसंद करते हैं तो ,ये मास ग्रीन कलर बेस्ट आप्शन है.इसका अर्थी टोन आसपास के वातावरण को रेफ़्लेक्ट करता है जो दिमाग़ को शांत करने में मदद कर सकता है और इससे अच्छी नींद आती है
५-ग्रे-बेडरूम की दीवार पर ग्रे कलर करवाने से शांत प्रभाव पड़ता है.इसके अलावा ये बेडरूम को कूल लुक देता है,जिससे तनाव दूर होता है.
यदि आप चाहें तो अपने बेडरूम को,इंडिगो और व्हाइट,ब्राउन और क्रीम,लैवेंडर और ऑफ़वाइट,लाइट ब्लू एंड रेडीयंट येलो लाइट ब्राउन एंड म्यूटेड ग्रीन,लाईम ग्रीन और वाइज ग्रीन और पिंक ,पीच और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन से भी पेंट करा सकती हैं
यह भी पढ़ें-
7 बॉडी स्क्रब ट्यूटोरियल ,जो आपकी त्वचा को बेबी सॉफ्ट बना देंगे
सही समय पर निदान के साथ ब्रेन ट्यूमर का सफल इलाज संभव
हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए रखें इन जरूरी बातों का ध्यान
