Favourite Flowers of Different Hindu Gods

जानिए किस देवता को कौन सा फूल है सबसे ज्यादा प्रिय

आप भले ही सभी देवी-देवताओं को एक ही तरह का फूल चढ़ा देते होंगे, लेकिन उनका पसंदीदा फूल चढ़ाने से उनकी कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है।

Favourite Flowers for Gods: हिंदू धर्म के शास्त्रों में 33 कोटि के देवी-देवताओं का वर्णन किया गया है। जिस तरह से सभी देवी-देवताओं का अपना पसंदीदा वाहन और भोग है, ठीक उसी तरह से उनका पसंदीदा फूल भी है, जिसका इस्तेमाल उनकी पूजा में करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रहते हैं। आप भले ही सभी देवी-देवताओं को एक ही तरह का फूल चढ़ा देते होंगे, लेकिन उनका पसंदीदा फूल चढ़ाने से उनकी कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है। आज इस लेख में यही जानेंगे कि किस देवता को कौन सा फूल सबसे ज्यादा प्रिय है, ताकि आप भी पूजा के दौरान उन्हें पसंदीदा फूल अर्पित करके उन्हें जल्दी प्रसन्न कर सकें।

Favourite Flowers for Gods
Favourite Flowers for Gods

हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्यनीय का आशीर्वाद प्राप्त है, यानी हर पूजा की शुरुआत भगवान श्री गणेश की पूजा से ही होती है। भगवान श्री गणेश को चांदनी, परिजात व चमेली का फूल सबसे ज्यादा पसंद है, इसलिए इनकी पूजा में आप इन फूलों का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही गणेश जी की पूजा में दूर्वा चढ़ाना ना भूलें। ऐसा करने से जीवन के सभी रुके हुए कार्य बनते हैं और गणेशजी का आशीर्वाद भी सदैव बना रहता है।

Lord Shri Hari Vishnu
Lord Shri Hari Vishnu

भगवान श्री हरि विष्णु को पीला रंग बहुत ज्यादा प्रिय है, इसलिए इनकी पूजा में पीले रंग के फूल का इस्तेमाल करना चाहिए। इनकी पूजा में आप बेला, चंपा, केवड़ा और मालती के फूल चढ़ा सकते हैं। साथ ही तुलसी भी अवश्य चढ़ाएं, ऐसा करने से भगवान श्री विष्णु जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं।

Mata Lakshmi
Mata Lakshmi

जीवन में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद होना बहुत जरूरी है। इनके आशीर्वाद से जीवन में धन-धान्य की कभी कोई कमी नहीं होती है। माता लक्ष्मी की पूजा में लाल गुलहड़, लाल गुलाब और कमल के फूल का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है।

Lord Hanuman Ji
Lord Hanuman Ji

भगवान हनुमान जी की पूजा में लाल रंग का विशेष महत्व होता है। इसलिए इन्हें लाल गुलाब, गेंदा और लाल चमेली का फूल अवश्य अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और समस्त कष्टों को दूर करते हैं। 

भगवान शिव शंकर को कनेर का फूल, सफेद आक, शमी का फूल और धतूरे का फूल सबसे प्रिय है। इसलिए इनकी पूजा करते समय ये फूल अवश्य चढ़ाएं। इसके साथ ही आप भगवान शंकर को बेलपत्र भी जरूर ही चढ़ाएं।

Mata Durga
Mata Durga

माता दुर्गा को लाल रंग बहुत प्रिय है, इसलिए इन्हें लाल गुलहड़ का फूल बहुत ज्यादा पसंद है। इनकी पूजा में लाल गुलहड़ का फूल अवश्य अर्पित करें। ऐसा करने से माता जल्दी प्रसन्न होती हैं और आपका जीवन धन-धान्य से भर देती हैं।

इसके अलावा हिंदू धर्म में अन्य सभी देवी-देवताओं को भी अलग-अलग तरह के पुष्प अर्पित किए जाते हैं। सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी को कमल का फूल, कुसुम और मालती का फूल प्रिय है, वहीं इंद्र देव को केसर, कुसुम और चंपा का फूल चढ़ाया जाता है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...