Now, you can get all information about your phone
Now, you can get all information about your phone

Summary: नया फोन खरीद रहे हैं? KYM बताएगा असली या चोरी का, बस भेजें एक मैसेज

दूरसंचार विभाग (DoT) की KYM सर्विस से आप सिर्फ एक SMS भेजकर जान सकते हैं कि मोबाइल असली है, नकली है या चोरी का है।

DoT KYM service: अक्सर लोग नया या सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय इस उलझन में रहते हैं कि फोन असली है या नहीं, चोरी का या ब्लैकलिस्टेड तो नहीं। इसी समस्या को दूर करने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक बेहद सरल और भरोसेमंद तरीका पेश किया है। अब आप सिर्फ एक SMS भेजकर किसी भी फोन की असलियत तुरंत जान सकते हैं।

DoT की KYM (Know Your Mobile) सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिन्हें ऐप या वेबसाइट का उपयोग करना मुश्किल लगता है। चलिए समझते हैं कि KYM क्या है और इसे SMS के जरिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

KYM क्या है?

KYM (Know Your Mobile) दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू की गई एक सरकारी वेरिफिकेशन सर्विस है। इसकी मदद से आप केवल फोन के IMEI नंबर के आधार पर यह पता लगा सकते हैं कि स्मार्टफोन असली है या नकली। यह भी पता कर सकते हैं कि कहीं DoT द्वारा ब्लैकलिस्टेड तो नहीं है। साथ ही डिवाइस की आधिकारिक ब्रांड और मॉडल जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

यह सर्विस ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने और चोरी हुए मोबाइल की खरीद-फरोख्त रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

SMS से कैसे पता लगाएं फोन असली या नकली?

अगर आप KYM ऐप इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो सिर्फ एक SMS भेजकर भी मोबाइल की पहचान कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए ज्यादा सुविधाजनक है जो स्मार्टफोन फीचर्स या ऐप्स का इस्तेमाल कम करते हैं।

you can get all information about your smartphone by sending an SMS
you can get all information about your smartphone by sending an SMS

SMS से KYM इस्तेमाल करने का तरीका

  1. अपने फोन में मैसेज ऐप खोलें।
  2. KYM लिखें और एक स्पेस दें।
  3. अब उस फोन का IMEI नंबर टाइप करें जिसे आप चेक करना चाहते हैं।
  4. मैसेज को 14422 नंबर पर भेज दें।
  5. थोड़ी देर में आपको उसी नंबर पर एक रिप्लाई मैसेज मिलेगा। इसमें उस IMEI से जुड़े मोबाइल की पूरी जानकारी होगी।

SMS रिस्पॉन्स में क्या जानकारी मिलेगी?

यदि फोन असली है, तो SMS में आपको फोन का ब्रांड नाम, मॉडल, मैन्युफैक्चरर का नाम, डिवाइस श्रेणी आदि की जानकारी दे देगा। लेकिन अगर फोन नकली, चोरी का या ब्लैकलिस्टेड होगा, तो KYM आपको उसी मैसेज में चेतावनी दे देगा। इससे आप गलत या संदिग्ध मोबाइल खरीदने से तुरंत बच सकते हैं।

क्यों ज़रूरी है KYM सर्विस का इस्तेमाल करना?

  1. नकली और चोरी के फोन खरीदने से बचाव
  2. वारंटी और सर्विस से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा
  3. असुरक्षित और अवैध डिवाइसों से सुरक्षा
  4. सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने वालों के लिए बेहद उपयोगी

तो, आप भी इसकी मदद से सिर्फ एक SMS के जरिए यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका फोन असली है, सुरक्षित है और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि से जुड़ा नहीं है। इसलिए अगली बार फोन खरीदते समय KYM का इस्तेमाल ज़रूर करें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...