Black Rice Upay: पौराणिक काल से ही चावल को शुभता का प्रतीक माना जाता रहा है। हिंदू धर्म में देवताओं की पूजा से लेकर सभी मांगलिक कार्यों में चावल का विशेष स्थान है। ज्योतिषशास्त्र में चावल का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। सभी धार्मिक कार्य और त्योहार बिना चावल के अधूरे माने जाते हैं। शुभ कार्यों के अलावा चावल हर घर में पसंदीदा भोजन के रूप में भी खाया जाता है। इसके साथ ही चावल से जुड़े कई ज्योतिष उपाय घर की समस्याओं को दूर करने के लिए भी अपनाए जाते है। घर में धन-धान्य बढ़ाने के लिए सफेद और पीले चावलों के ज्योतिष उपायों के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको इस लेख के माध्यम से काले चावलों के ऐसे ज्योतिष उपाय बताएंगे जो घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली को बढ़ाते हैं।
जीवन में खुशहाली और सफलता के लिए

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काली माता के चरणों में सोमवार के दिन सफेद कपड़े में काले चावल बांधकर अर्पित करने से घर से सभी तरह की बुरी शक्तियां नष्ट हो जाती है और घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। शनिवार के दिन सरसों के तेल में काले चावल मिला कर शनि मंत्र जाप करते हुए शनिदेव के मंदिर चढ़ाने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है। साथ ही यदि किसी काम में बार-बार रुकावट आती है तो पूजा घर में संजीवनी बूंटी लिए उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर के पीछे काले चावल की पोटली बना के रखने से हर रुकावट दूर हो जाती है।
वैवाहिक जीवन में प्रेम और संतान सुख के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि पति-पत्नी में अनबन होती रहती है तो काले चावल को पानी में मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करने से पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आती है। पति- पत्नी का आपसी प्रेम बढ़ता है। साथ ही संतान सुख प्राप्त करने के लिए दंपति को शनिवार के दिन शनिमंत्र का जाप करते हुए पीपल के पेड़ में सरसों के तेल में काले चावल मिलाकर दीपक जलाना चाहिए। इससे जल्द ही संतान सुख मिलता है।
रोगमुक्ति के लिए

यदि घर का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है तो ऐसे में उसे बीमारी से ठीक करने के लिए सोमवार के दिन दूध, जल और काले चावल का मिश्रण बनाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए और भोलेनाथ को मीठे का भोग लगाना चाहिए। इस उपाय से भोलेनाथ की कृपा से बीमार व्यक्ति जल्दी ठीक होने लगता है।
यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही दंपति को करने चाहिए अपनी हथेली के दर्शन, होते हैं अनेक लाभ: Hand Vastu