जैसा कि आप जानते हैं कि गृहलक्ष्मी टीम ने बाल-गोपाल कान्हा के जन्मदिन यानि जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों के लिए ‘जन्माष्टमी राधा-कृष्ण बेबी कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया था। जिसके चलते हमारे पास हजारों एंट्रीज आईं… वो भी एक से बढ़कर एक। सभी बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे थे। लेकिन उनमें से कुछ तस्वीरें कॉन्टेस्ट के मापदण्ड पर खरीं नहीं उतर पाईं। और वहीं दूसरी तरफ कुछ तस्वीरों ने हमारे निर्णायकों का दिल जीत लिया। विजेताओं के साथ-साथ चुनी गई कुछ बेहतरीन एंट्रीज को भी गृहलक्ष्मी के पेज पर शेयर किया जा रहा है। सभी को गृहलक्ष्मी टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई… सभी विजेताओं को गृहलक्ष्मी की ओर से वर्चुअल सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। जिसे आप फेसबुक मैसेज बॉक्स पर कलेक्ट कर सकते हैं।
विजेताओं की घोषणा तीन श्रेणी में की गई है।
1 – टॉप 5 बेबी कृष्णा





2 – टॉप 3 बेबी राधा



3 – टॉप 3 राधा-कृष्ण जोड़ी



