हर बार की तरह इस बार भी गृहलक्ष्मी दोपहर पहले में महिलाओं ने खूब मस्ती की और सबसे खास बात थी कि ये सभी माएं यानि मॉम्स थीl जो घर की जिम्मेदारी के चलते अक्सर खुद के लिए समय नहीं निकल पाती हैंl जहां क्लब की महिलाओं ने ढेर सारी मौजमस्ती की और साथ ही कई एक्टीविटीज में भी हिस्सा लिया। इसी के साथ रेसिपीज़ भी सीखी।
चैम्प क्लब मॉम्स
गृहलक्ष्मी दोपहर का यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए काफी रोमांच भरा रहाl 6मई,17 को नेशनल पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद में चैम्प क्लब मॉम्स के साथ आयोजित हुई गृहलक्ष्मी दोपहर चैम्प क्लब मॉम्स की सदस्याओं को काफी पसंद आई। इस क्लब की प्रेसिडेंट हैं मिनाक्षी सिक्का। इस बारे में क्लमिनाक्षी सिक्का का कहना है कि गृहलक्ष्मी दोपहर महिलाओं के लिए एक अच्छा और यूनिक प्लेटफार्म है, ख़ासतौर पर हाउस वाइव्ज़ और मॉम्स के लिए। जिन्हें अपने टैंलेंट को उभारने का मौका ही नहीं मिल पाता है।इस तरह के ईवेंट्स महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। तो इस ईवेंट में भी महिलाओं को कई तरह की एक्टिविटीज का हिस्सा बनने का मौका मिला।इसके अलावा हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालना है। ताकि वो भी अपने अंदर छिपे टैलेंट को समझ सकें। इसके अलावा इससे महिलाएं रिलैक्सेशन और स्ट्रेस फ्री फील करती हैं। हमारा क्लब हमेशा कुछ यूनिक करने का प्रयास करता है।
एक्टिविटीज

गृहलक्ष्मी दोपहर में महिलाओं के लिए कई तरह की एक्टिविटीज का भी आयोजन किया गया। यहां महिलाओं के लिए फैशन शो, इंट्रोडक्शन और रैंडम कुकरी क्विज हुए जैसी एक्टिविटीज की गई थी। फैशन शो और डांस कम्पटीशन में महिलाओं ने जमकर हिस्सा लियाl
टाइटल्स
गृहलक्ष्मी ऑफ द डे रही मिसेज़ रचना गुप्ताl।डांस कम्पटीशन जीता मिसेस राखी नेl एर्ली बर्ड का खिताब जीता रुपाली ने। मिस चुपचाप रही गीता। बम्पर प्राइज़ जीता मिसेज प्रीति ने।
कुकिंग टिप्स एक्टिविटीज़
महिलाओं को यहां पर कुकरी एक्सपर्ट रितु अग्रवाल ने चीज़ी टोस्ट की रेसिपी बताते हुए कई किचन टिप्स भी दिएl

