आज की हमारी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनी हैं सुषमा भट्टर।

शौक से शुरू हुआ सफर

सुषमा ने घर में रहते हुए अपने शौक को अपना प्रोफेशन बनाया और शुरूआत आइवरी पेंटिंग के व्यवासय से किया। इसके बाद उन्होंने ज्वेलरी डिज़ाइनिंग शुरू की और ये काम भी इसलिए शुरू किया क्योंकि बचपन से ही वो ज्वेलरी डिज़ाइनिंग का शौक रखती थी। आज भी सुषमा जी अपने शौक के लिए समय निकालती हैं और सुर सुकून नामक ग्रूप में संगीत सीख रही हैं। ये भी बता दें कि इस ग्रूप की स्थापना भी सुषमा जी ने अपनी फ्रेंड्स के साथ मिलकर किया था।

चुनौतियां

सुषमा बताती हैं कि मेरे लिए इस प्रोफेशन में सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि कैसे अपनी डिजाइन्स को मार्केट की डिज़ाइन्स से अलग बनाऊं और ऐसा बनाऊं कि लोग अपनी ज्वेलरी से जल्दी बोर न हो जाएं। इसलिए मैं अपनी हर पीस पर बहुत मेहनत करती हूं और ईश्वर के आशीर्वाद से अब तक लोगों के मेरा काम पसंद आता रहा है।

सफलता का मूल मंत्र

  • अपने संस्कारों से जुड़े रहें।
  • परिवार को साथ लेकर चलें।
  • परिवार के साथ अपने लिए भी समय निकालें।

 

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजे-

 

पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर info@dpb.in पर भेजे।

 

 

ये भी पढ़े-

अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा

अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली

सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके

गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर 

सकती हैं।